लखनऊ :
शनि अमावस्या पर सैसेवीर मंदिर मे हुआ भव्य आयोजन।
मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचें डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक।
दो टूक : लखनऊ कानपुर रोड के कृष्णानगर स्थित सैसेवीर मंदिर प्रांगण में शनि अमावस्या के पावन अवसर पूर्व एमएलसी व भाजपा नेता अरविंद त्रिपाठी "गुड्डू" के सहयोग से श्री नीलवर्णम संस्थान द्वारा प्रत्येक वर्ष की भाँति शनिवार को भगवान शनि का भव्य श्रृंगार के उपरांत मंत्रोच्चार के साथ पूजन हवन और आरती कर विशाल भंडारे का आयोजन किया गया । इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहे उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने भगवान शनि की पूजा अर्चन कर भंडारे का शुभारंभ किया । आयोजन में राज्यसभा सांसद डॉ० दिनेश शर्मा, पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री कौशल किशोर व भाजपा महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी, पूर्व कैबिनेट मंत्री सतीश द्विवेदी, विधान परिषद सदस्य मुकेश शर्मा, उन्नाव भाजपा प्रभारी व भाजपा प्रदेश महामंत्री अर्चना उन्नाव शर्मा समेत भाजपा के तमाम पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं व स्थानीय पार्षद, व्यापारी और अन्य मौजूद गणमान्य लोगों ने भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया । शनि देव के जयकारे लगाए । आयोजक मंडल के मुखिया पूर्व एमएलसी अरविंद त्रिपाठी ने कहा कि शनि देव न्याय के देवता है और सब के कर्मों के अनुरूप लोगों को फल देते हैं, इसीलिए सबके प्रिय देवता हैं । शनि देव के प्रति लोगों की अगाध आस्था के स्वरूप ही यहां प्रतिवर्ष विशाल भंडारे का आयोजन किया जाता है । आयोजन के अंत में उन्होंने आयोजन में शामिल क्षेत्र की जनता समेत अतिथियों और भक्तों का आभार व्यक्त किया।।