शनिवार, 29 मार्च 2025

लखनऊ : मौसेरे भाई की पीट पीटकर उतारा था मौत के घाट हुआ गिरफ्तार।||Lucknow : He was arrested for beating his cousin to death.||

शेयर करें:
लखनऊ : 
मौसेरे भाई की पीट पीटकर उतारा था मौत के घाट हुआ गिरफ्तार।।
दो टूक : लखनऊ के थाना निगोहां क्षेत्र पुरहिया गांव में तीन दिन पहले किसान पवन तिवारी हत्या मामले मे पुलिस ने  खुलासा करते हुए आरोपी मौसेरा भाई को गिरफ्तार कर लिया।आरोपी ने मौसेरे भाई संग बैठकर पहले शराब पिया और दोनो मे झगड़ा होने के बाद आरोपी ने डंडे से वार कर किसान पवन तिवारी को मरणासन्न कर भाग गया। मृतक के बड़े भाई की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया।
विस्तार :
निगोहां थाना प्रभारी अनुज कुमार तिवारी ने बताया कि स्थानीय थाने पर दर्ज हत्या मामले मे पुलिस टीम ने छानबीन के दौरान मुखबिर की सूचना हत्यारोपी रामबली तिवारी को वागेश्वर मन्दिर से पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ की गयी तथा मन्दिर मे बैठने का कारण पूछा तो बताया कि साहव मै नशे का आदी हूँ। दिनांक 26/03/2025 को अपने गांव के पवन तिवारी जो मेरा रिश्तेदार व दोस्त है उसके साथ बैठकर भांग व शराब पी थी, हम दोनो अकसर मेरे ही घर बैठकर नशा करते थे उस दिन नशा करने को लेकर ही हम दोनो मे झगडा हो गया ओर नशे की हालत में गुस्से मे मैने पवन तिवारी उपरोक्त को डण्डे उठाकर मार दिया जो पवन तिवारी के सिर पर लग गया और बाद मे उसकी मृत्यु हो गयी। जिसके कारण उसके भाई द्वारा मेरे खिलाफ मुकदमा लिखा दिया गया है इसी डर के कारण मन्दिर मे आ गया था।  गिरफ्तार रामबली के विरुद्ध अग्रिम कार्यवाही करते हुए न्यायालय भेजा गया है।।