लखनऊ :
आशियाना क्षेत्र कैफे मे लगी भीषण आग,सारा समान जलकर हुआ राख।।
तीन घंटे की कड़ी मशक्कत बाद फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर पाया काबू।।
दो टूक : लखनऊ के आशियाना सेक्टर- के संचालित कैफे के रसोई में बुधवार देर रात अचानक आग लग गई देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया । सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस व आलमबाग दमकल विभाग की दो गाड़ियों ने तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया लेकिन तब तक कैफे में रखा कीमती सामान व फर्निचर जलकर राख हो गया ।
विस्तार :
जानकारी के अनुसार मूलरूप से जनपद वाराणसी के रहने वाले अंकित उपाध्याय पुत्र उमेश उपाध्याय आशियाना थाना क्षेत्र अंतर्गत आशियाना कॉलोनी के सेक्टर के स्थित मुन्ना सिंह पुत्र स्व० रामदुलार सिंह के भवन को किराये पर लेकर कैफे का संचालन करते है । कैफे मालिक के अनुसार रात रात लगभग 11:30 बजे कैफे की रसोई घर में लगे चूल्हे पर आलू उबालने के दौरान गैस सिलेंडर की पाईप से हुई लीकेज के कारण आग लग गई । आग लगा देखा कैफे कर्मियों ने आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन आग तेजी से फैल कर विकराल रूप धारण कर लिया । कैफे मालिक की सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस व आलमबाग फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियों ने करीब तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया लेकिन तब तक कैफे का कीमती सामान समेत फर्निचर जलकर राख हो गया । कैफे मालिक के अनुसार आग से करीब 4 चार लाख रुपये का सामान जलकर राख हो गया ।
फायर स्टेशन आलमबाग के मुताबिक
दिनांक 05.03.2025 को समय 23:24 पर फायर स्टेशन आलमबाग को सूचना प्राप्त हुई की थाना आशियाना अंतर्गत सेक्टर के में बिल्डिंग में आग लगी हुई है जिस पर CFO महोदय के निर्देशानुसार तत्काल फायर स्टेशन आलमबाग से दो फायर टैंकर घटनास्थल के लिए प्रस्थान हुए घटनास्थल पहुंच कर देखा कि आग़ बिल्डिंग के दूसरे फ्लोर में लगी हुई है तथा भयंकर जल रही है और बिल्डिंग में धुआं भरा हुआ है जिस पर हौज पाइप फैलाकर आग को बुझाया प्रारंभ किया गया तथा जिस फ्लोर पर आग लगी थी उसके खिड़की व दरवाजा को खोलकर वेंटीलेशन किया गया। कठिन परिश्रम हुआ सूझबूझ के साथ आग को पूर्ण रूप से बुझा दिया गया बाद अग्नि समन कार्य ज्ञात हुआ कि थाना आशियाना अंतर्गत सेक्टर के मकान नंबर के 705 के द्वितीय तल पर संचालित कैफे में लगी थी जहाँ अग्निकांड में कैफे के फ्रिज,काउंटर, फर्नीचर आदि।।