शनिवार, 22 मार्च 2025

लखनऊ :ज्वैलरी शॉप मे पलक झपकते लाखों की चेन चोरी कर ले गए तथाकथित ग्राहक।।||Lucknow: In a jewellery shop, a so-called customer stole a chain worth lakhs in a blink of an eye.||

शेयर करें:
लखनऊ :
ज्वैलरी शॉप मे पलक झपकते लाखों की चेन चोरी कर ले गए तथाकथित ग्राहक।।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के थाना पारा क्षेत्र शिवपुरी जलालपुर मे बीते शुक्रवार दोपहर बाद ज्वैलर्स की दुकान मे तथाकथित ग्राहक बनकर घुसे चोरो ने पलक झपकते लाखों की चेन चोरी कर ले गए। तथाकथित ग्राहकों के जाने के बाद समान मिलाने चेन गायब थी तो दुकानदार ने लगे सीसीटीवी कैमरा चेक किया दोनो चेन चोरी करते नजर आए। सर्राफा की तहरीर पर पारा पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर तलाश शुरु कर दी है।
विस्तार
जानकारी के अनुसार ज्वैलर्स कारोबारी
मनीष रस्तोगी निवासी मोतीझील कालोनी ऐसबाग लखनऊ मे परिवार के साथ रहते है। और शिवपुरी जलालपुर थाना पारा मे रस्तोगी ज्वैलर्स नाम की दुकान है।
इन्होंने बताया कि बीते शुक्रवार दोपहर बाद समय करीब 03.30 बजे दिन में 02 अज्ञात व्यक्ति दुकान में आए और चेन व अंगूठी दिखाने को कहा प्रार्थी उन्हें कई चेन अंगूठी दिखाया लेकिन पंसद नही आयी। एक के बाद एक दोनो दुकान से चले गए। समान मिलाने पर पता चलाकि एक चेन कम है शंका होने पर सीसीटीवी कैमरा चेक किया तो वहीं दोनो तथाकथित ग्राहक चेन चोरी करते नजर आए। जिसकी अनुमानित कीमत करीब 11 लाख रुपए की है। पुलिस ने दुकानदार की तहरीर पर अज्ञात के नाम एफआईआर दर्ज कर CCTV फुटेज के सहारे तलाश शुरु कर दी है।