बुधवार, 26 मार्च 2025

लखनऊ :रीजनल मैनेजर के घर से लाख के जेवर व नगदी चोरी,केस दर्ज।||Lucknow: Jewellery and cash worth lakhs stolen from regional manager's house, case registered.||

शेयर करें:
लखनऊ :
रीजनल मैनेजर के घर से लाख के जेवर व नगदी चोरी,केस दर्ज।।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के थाना पीजीआई क्षेत्र चरण भट्ठा रोड स्थित रहने वाले एक निजी कंपनी के रीजनल मैनेजेर के घर को निशाना बनाते हुए बेखौफ चोरो ने ताला तोड़कर घर से लाखों के जेवर व नगदी चोरी कर ले गए।घटना के दौरान परिजन पैतृक गॉव गए हुए थे।लौटकर वापस आने पर चोरी की घटना की जानकारी हुई और पीडित ने स्थानीय थाना पीजीआई मे लिखित तहरीर देते हुए सूचना दी।
विस्तार
जानकारी के अनुसार निजी कम्पनी के एरिया मैनेजर धर्मेंद्र कुमार थाना पीजीआई क्षेत्र चरण भठ्ठा रोड़ परिवार केसाथ रहते है
इनके के मुताबिक बीते 07 मार्च को घर पर ताला लगाकर परिवार और बच्चों को लेकर झारखंड आ गई थी। मंगलवार को वह परिवार के साथ घर पहुंचे तो घर का ताला टूटा हुआ था। अलमारी में रखे 35 लाख रुपए कीमत के जेवर व 65 हजार रुपए गायब थे।
पीडित के मुताबिक कमरे में दरी बिछी हुई थी दरी पर कुछ नोट भी पड़े मिले है ऐसा देखने मे लग रहा था कि चोरो ने चोरी के बाद घर मे बंटवारा किया है।पीड़ित की तहरीर पर पीजीआई पुलिस ने चोरी का मुकदमा दर्ज कर आस-पास के सीसीटीवी फुटेज के सहारे चोरो की तलाश मे जुटी हुई है।।