सोमवार, 10 मार्च 2025

लखनऊ :बलिदान हुए पत्रकार को न्याय दिलाने के लिए पत्रकारो ने कैंडल मार्च निकालकर किया प्रदर्शन।||Lucknow: Journalists held a candle march to demand justice for the martyred journalist.||

शेयर करें:
लखनऊ :
बलिदान हुए पत्रकार को न्याय दिलाने के लिए पत्रकारो ने कैंडल मार्च निकालकर किया प्रदर्शन।।
पत्रकारों में भारी आक्रोश, हत्यारों को फांसी की मांग।।
दो टूक : सीतापुर जिले में भ्रष्टाचार उजागर करने पर एक दैनिक समाचार पत्र के पत्रकार राघवेंद्र बाजपेयी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी । दिन दहाड़े मोटरसाइकिल सवार बदमाशों ने राष्ट्रीय राजमार्ग पर राघवेंद्र को गोली मार दी थी । जिसके बाद उत्तर प्रदेश के साथ साथ पूरे देश भर के पत्रकारों में आक्रोश है।
प्रेस क्लब पीजीआई क्षेत्र के पत्रकारों ने सोमवार शाम को वृंदावन योजना के पीजीआई एपेक्स ट्रामा चौराहे पर एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया । इस दौरान सैकड़ों पत्रकारों ने एकत्र होकर चौराहे से पीजीआई गेट तक कैंडल मार्च निकाला, और पत्रकार के हत्यारों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग करते हुए पत्रकार के परिवार की मदद करने की मांग उठाई।
 कार्यक्रम के दौरान प्रेस क्लब पीजीआई क्षेत्र के अध्यक्ष सरोज सिंह ने पत्रकारों की सुरक्षा पर सवाल खड़े किए, और न्याय दिलाने की मांग की। सभा में शामिल पीजीआई, मोहनलालगंज, आशियाना, आलमबाग के पत्रकारों ने सीतापुर पुलिस व प्रशासन के ख़िलाफ़ भी जमकर नारेबाजी की । इस दौरान किसान यूनियन भानु गुट के प्रदेश प्रभारी ऋषि मिश्रा, उत्तर प्रदेश करणी सेना के अध्यक्ष दुर्गेश सिंह दीपू, उतरेठिया व्यापार मंडल के अध्यक्ष ललित सक्सेना, तेलीबाग व्यापार मंडल के अध्यक्ष पतंजलि यादव अपने लोगों के साथ मौजूद रहे । वहीं पीजीआई इंस्पेक्टर धीरेंद्र सिंह अपने पुलिस बल के साथ कैंडल मार्च में शामिल रहे । कैंडल मार्च निकालने के बाद ट्रामा चौराहे पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया और दो मिनट मौन रहकर पत्रकार की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई।