बुधवार, 5 मार्च 2025

लखनऊ :बैंक प्रबंधक के घर से लाखों की चोरी, घटना सीसीटीवी कैमरे में हुई कैद।||Lucknow: Lakhs of rupees stolen from bank manager's house, incident captured on CCTV camera.||

शेयर करें:
लखनऊ :
बैंक प्रबंधक के घर से लाखों की चोरी, घटना सीसीटीवी कैमरे में हुई कैद।।
बैंक अधिकारी के घर मे है छोटे भाई की शादी।।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के कोतवाली
कृष्णा नगर क्षेत्र के एलडीए कॉलोनी में रहने वाले बैंक अधिकारी के घर का ताला तोड चोरो ने घर में घुस कीमती जेवरात सहित लाखों रूपये की नकदी चोरी कर फरार हो गए । चोरी की करतूत घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई । पीड़ित की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस अग्रिम कार्यवाही में जुटी हैं । 
विस्तार :
जानकारी के अनुसार कृष्णानगर क्षेत्र के एलडीए कॉलोनी सेक्टर - डी/1 में रहने वाले
श्रीकान्त तिवारी स्टेट बैंक ऑफ इंडिया गोरखपुर में सहायक महाप्रबंधक के पद पर तैनात है । श्रीकान्त तिवारी अपने परिवार संग गोरखपुर में ही रहते हैं जबकि लखनऊ स्थित उनके मकान में छोटा भाई प्रशांत अकेले ही रहता हैं जो कि वर्तमान मे उन्नाव में लेखपाल के पद पर कार्यरत हैं। 
पीड़ित के अनुसार छोटे भाई की शादी तय हो जाने पर घर से कुछ ही दूरी पर किराए का मकान लेकर शादी की तैयारियां की जा रही थी । मंगलवार की रात पूरा परिवार किराये के मकान में था । इसी दौरान चोर उनके घर के मेन गेट का ताला तोड घर में घुस गए और लगभग 12 लाख कीमत के जेवरात सहित नकदी चोरी कर फरार हो गए । देर रात घर लौटने पर पीड़ित को घर चोरी की जानकारी हुई चोरी की घटना सीसीटीवी कैमरे मे कैद हो गई है। मामले की जानकारी होने पर पीड़ित ने मामले की लिखित शिकायत स्थानीय कृष्णानगर थाने में दी ।
इस्पेक्टर पी के सिंह ने बताया कि मिली तहरीर के अनुसार एफआईआर दर्ज कर आस पास लगे सीसीटीवी फुटेज के सहारे चोर की तलाश की जा रही है परिवार ने भी घर आने जाने वालों पर शंका जाहिर किया हैं ।।