सोमवार, 10 मार्च 2025

लखनऊ :महाराष्ट्र में व्यापारियों से गुण्डा टैक्स मांगने वाला बलिया से गिरफ्तार।||Lucknow: A person demanding extortion money from traders in Maharashtra was arrested from Ballia.||

शेयर करें:
लखनऊ :
महाराष्ट्र में व्यापारियों से गुण्डा टैक्स मांगने वाला बलिया से गिरफ्तार।
दो टूक : UP STF और पनवेल सिटी नवीं मुम्बई (महाराष्ट्र) पुलिस टीम की संयुक्त अपरेशन मे महाराष्ट्र के व्यापारियों से गुण्डा टैक्स मांगने वाले शातिर अपराधी बृजेश चौहान को बलिया से रविवार को गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्रवाई करते हुए महाराष्ट्र पुलिस साथ ले गई।।
विस्तार
एसटीएफ पुलिस उपाधीक्षक
शैलेश प्रताप सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि महाराष्ट्र के थाना पनवेल सिटी क्षेत्र के दो व्यपारियों से गुण्डा टैक्स मांगने के संबंध में स्थानीय थाना पनवेल (महाराष्ट्र) पर मु०अ०सं० 100/2025 धारा 308 (4) बी०एन०एस० एवं मु०अ०सं० 103/2025 धारा 308 (4) बी०एन०एस० दर्ज मामले मे गुंडा बृजेश चौहान फरार चल रहा था।
पनवेल सिटी पुलिस ने यूपीएसटीएफ से घटना क्रम साझा करते हुए सहयोग मांगा गया था।  शैलेश प्रताप सिंह, पुलिस उपाधीक्षक एस०टी०एफ० फील्ड इकाई, वाराणसी के पर्यवेक्षण में एस०टी०एफ० फील्ड इकाई वाराणसी के निरीक्षक अमित श्रीवास्तव के नेतृत्व में एक टीम व पनवेल सिटी पुलिस की टीम द्वारा स्थानीय स्तर पर अभिसूचना संकलन की कार्यवाही की जा रही थी। अभिसूचना संकलन के माध्यम से ज्ञात हुआ कि बृजेश चौहान जनपद बलिया में लुकछिप कर रह रहा है। इस सूचना पर आज दिनांक 09-03-2025 को उ०नि०  शहजादा खाँ एस०टी०एफ० फील्ड इकाई वाराणसी के नेतृत्व में टीम गठित कर महाराष्ट्र पुलिस के साथ जनपद बलिया क्षेत्र में मामूर थी और इस दौरान विश्वस्त सूत्र द्वारा अवगत कराया गया कि बृजेश चौहान थाना कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत कुवर सिंह तिराहा रामपुर के पास मौजूद है यदि शीघ्रता की जाये तो पकडा जा सकता है। इस सूचना पर एस०टी०एफ० वाराणसी टीम द्वारा विश्वस्त सूत्र द्वारा बताये गये स्थान पर पहुँच कर जनपद बलिया के थाना कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत कुवंर सिंह तिराहा रामपुर के पास से बृजेश चौहान निवासी जिगनी, थाना गडवारी जनपद बलिया
को गिरफ्तार कर लिया।
बच्च्चों की हत्या करने की धमकी देते हुये पैसा मांग रहा था।
पूछताछ से पाया गया कि बृजेश चौहान पहले मुम्बई में रहा था और धमकी देने वाले दोनो व्यापारी प्रशांत प्रभाकर दलवी तथा चन्द्रकान्त अर्जुन को जानता पहचानता था और यह भी जानता था कि धमकी देने पर दोनों व्यापारी पैसा दे देंगे। इसके द्वारा व्हाट्स एप पर वीडियो कॉल कर पिस्टल दिखाते हुये उनके बच्च्चों की हत्या करने की धमकी देते हुये पैसा मांग रहा था। इस संबंध में उक्त दोनों व्यापारियों द्वारा उपरोक्त दोनों अभियोग थाना पनवेल सिटी, नवी मुम्बई पर पंजीकृत कराया गया था। मुम्बई पुलिस की विवेचना से बृजेश चौहान उपरोक्त का नाम प्रकाश में आया था, जिसकी काफी समय से मुम्बई पुलिस द्वारा तलाश की जा रही थी कि आज दिनांक 09-03-2025 को एस०टी०एफ० वाराणसी के सहयोग से गिरफ्तार किया गया। बृजेश चौहान को गिरफ्तार कर थाना कोतवाली जनपद बलिया में दाखिल किया गया। पनवेल सिटी (महाराष्ट्र) पुलिस द्वारा स्थानीय न्यायालय में प्रस्तुत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जायेगी।