शुक्रवार, 21 मार्च 2025

लखनऊ :मलिहाबाद महिला हत्याकांड मे हत्यारे ऑटो ड्राइवर के भाई को पुलिस ने दबोचा।||Lucknow: Police arrested the brother of the auto driver who killed the woman in Malihabad murder case.||

शेयर करें:
लखनऊ :
मलिहाबाद महिला हत्याकांड मे हत्यारे ऑटो ड्राइवर के भाई को पुलिस ने दबोचा।
◆ मुख्य आरोपी फरार एक लाख का इनाम, पहले से दर्ज है दो दर्जन मुकदमे।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के मलिहाबाद महिला रेप हत्याकांड मामले मे पुलिस टीम
ने आलमबाग बस स्टैंड से लेकर मलिहाबाद तक सीसीटीवी खंगाले और ऑटो को सर्च करते हुए एक हत्या आरोपी को गिरफ्तार किया है।मुख्य आरोपी फरार है जिसकी पुलिस तलाश कर रही है। जिसकी गिरफ्तारी पर एक लाख रुपए का इनाम घोषित है। पूछताछ में सामने आया कि लूट के बाद दुष्कर्म के प्रयास में महिला के विरोध करने पर हत्या की थी।
विस्तार :
पुलिस के अनुसार कोतवाली मलिहाबाद क्षेत्र मे महिला के साथ लूट रेप हत्याकांड में पुलिस को बड़ी कामयाबी हासिल हुई है। मामले में पुलिस ने दुबग्गा निवासी दिनेश कुमार को ई-आटो के साथ गिरफ्तार किया है। वहीं घटना का मुख्य आरोपी अजय कुमार पर एक लाख का इनाम घोषित किया गया है जिसकी तलाश में टीम लगी हुई है। 
पूछताछ में सामने आया कि लूट के बाद दुष्कर्म के प्रयास में महिला के विरोध करने पर हत्या की थी। अजय और दिनेश दोनों सगे भाई हैं। दिनेश पर छह से ज्यादा मुकदमे दर्ज है  वहीं अजय पर 23 मुकदमे दर्ज हैं। 
बताते चले कि - बीते दिनांक 18/19 मार्च की रात्रि मे अयोध्या निवासनी महिला बनारस से लखनऊ आलमबाग बस स्टैण्ड पहुची जहाँ से चिनहट भाई के घर जाने के लिए ई-आटो किया। ई-आटो चालक ने  बैठाकर थाना मलिहाबाद जनपद लखनऊ क्षेत्र मे लाकर लूट-पाट कर हत्या कर फरार हो गए।  मृतका के भाई की तहरीर पर
पुलिस ने थाना मलिहाबाद मे मुअ0सं0-80/2025 धारा 103(1) बीएनएस बनाम अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर इस सनसनी खेज घटना के अनावरण हेतु पुलिस आयुक्त कमिश्रनेट लखनऊ के निर्देशन में व पुलिस उपायुक्त पश्चिमी के पर्यवेक्षण में अपर पुलिस उपायुक्त पश्चिमी के नेतृत्व में थाना मलिहाबाद, क्राइम ब्रांच व सर्विलांस सेल पश्चिमी जोन की संयुक्त टीम का गठन किया गया, जिनके द्वारा आलमबाग से घटना स्थल के बीच सैकडों सीसीटीवी कैमरो की फुटेज व ई-रिक्शा धारको की सूची सत्यापन किया गया, सर्विलांस व मुखबिर से जानकारी के आधार पर दिनांक 21.03.2025 को प्रातः घटना कारित करने में संलिप्त हत्यारोपी दिनेश कुमार पुत्र विजय कुमार निवासी एस-2/436 बसंत कुन्ज योजना कालोनी निकट चौकीदार मैरिज हाल थाना दुबग्गा लखनऊ को सन्यासी बाग थाना क्षेत्र मलिहाबाद लखनऊ से गिरफ्तार करने मे कामयब रही।वही इसका भाई मुख्य आरोपी
 अजय कुमार फरार हो गया। जिसकी गिरफ्तारी हेतु टीमे लगी हुई है।
गिरफ्तारशुदा दिनेश कुमार के कब्जे से घटना में प्रयुक्त बजाज ऑटो व मृतका के शैक्षणिक मूल प्रमाण पत्र बरामद हुये है। गिरफ्तार अभियुक्त से पूछताछ से अभियुक्त द्वारा अपने भाई अजय द्वारा आलमबाग से युवती को बैठाकर लाना, रास्ते मे स्वंय द्वारा अन्धे चौकी के पास ऑटो में बैठना, घटना स्थल पर बलात्कार करने का प्रयास व असफल होने पर भयवश युवती की पैजामी से गला घोटकर हत्या करना तथा हत्या के बाद पुलिस द्वारा बिना नम्बर प्लेट के ऑटो की तलाश के कारण ऑटो में अपने भाई अजय द्वारा नया नम्बर प्लेट लगाना जैसे तथ्य स्वीकार किया।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम- 
कोतवाली मलिहाबाद प्रभारी निरीक्षक बैजनाथ सिंह ,उ0नि0 श्रीमती राखी वर्मा ,उ0नि0 विध्य यादव ,उ0नि0 अश्वनी कुमार सिंह,सिपाही सुशील कुमार,सिपाही सौरभ सिंह शंखवार समेत सर्विलांस टीम व क्राईम टीम का योगदान रहा।
मलिहाबाद क्षेत्र आम के बाग मे मिला था महिला का शव।