रविवार, 23 मार्च 2025

लखनऊ : काकोरी दोहरे हत्याकांड में पुलिस कर्मी हिरासत में पूछताछ जारी।||Lucknow : Police personnel in custody continues to be interrogated in Kakori double murder case.||

शेयर करें:
लखनऊ : 
काकोरी दोहरे हत्याकांड में पुलिस कर्मी हिरासत में पूछताछ जारी।।
दो टूक : लखनऊ के थाना काकोरी इलाके
बरकताबाद में दोहरे हत्याकाण्ड मामले मे पुलिस टीम छानबीन के दौरान शक के दायरे मे आए प्रेमिका के सिपाही पति को पुलिस मे हिरासत मे लेकर पूछताछ शुरु कर दी है। प्रेम प्रसंग का मामला सामने आने पर पुलिस मृतक युवकों मोबाइल काल चेक किया तो पता चला की सिपाही की पत्नी ने घटना के दिन युवक के मोबाइल पर 35 बार काल किया था।
विस्तार:
थाना काकोरी क्षेत्र में दोहरे हत्याकाण्ड में साक्ष्यों के आधार पर सिपाही महेन्द्र कुमार पुत्र कल्लू निवासी ग्राम तेजकिशनखेड़ा थाना काकोरी लखनऊ जो कि जनपद लखीमपुर खीरी पुलिस लाइन मे तैनात है। जिसको पूछताछ हेतु पुलिस हिरासत में लिया गया है तथा आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।
सूत्रों के मुताबिक लखनऊ में ITI छात्र रोहित और उसके दोस्त मनोज की हत्या सिपाही ने पत्नी से अवैध संबंध के शक में वारदात को अंजाम दिया। शुक्रवार रात सिपाही ने पत्नी से स्टूडेंट को 35 बार फोन करवाया उसे पान खेड़ा मिलने के लिए बुलाया था और घटना को अंजाम देकर फरार हो गया था।