लखनऊ :
तेलीबाग बाजार में होली की खरीदारी करने गई शिक्षिका का पर्स चोरी।
दो टूक : लखनऊ के थाना पीजीआई क्षेत्र तेलीबाग बाजार मे बुधवार शाम होली का सामान खरीदने गई शिक्षिका का पर्स चोर ने चोरी कर लिया। घटना की सूचना परिजन समेत पुलिस को दी।
विस्तार :
थाना पीजीआई के तेलीबाग वृंदावन योजना सेक्टर-5बी निवासी पत्रकार श्रीकांत ने बताया कि पत्नी रीता देवी शिक्षिका है बुधवार शाम करीब 6:15 बजे होली के लिए गुलाल और कुछ घरेलू सामान खरीदने के लिए तेलीबाग बाजार गई थी। कॉपरेटिव बैंक के पास एक जनरल स्टोर से सामान खरीद रही थी इसी बीच उनके कंधे में टंगे हैण्ड पर्स का चेन खोलकर किसी ने छोटा पर्स निकाल लिया। भीड़भाड़ होने से जानकारी नही हुई सामान खरीदकर भुगतान करने के लिए रीता ने बैग देखा तो पर्स गायब था। उन्होंने बताया कि पर्स में करीब चार हजार रुपये,दो एटीएम और पैन कार्ड था। रीता ने पति और फिर पुलिस को सूचना दी गयी। पुलिस जांच कर रही है।