सोमवार, 3 मार्च 2025

लखनऊ : रिटायर जज के बेटे ने कार से दो डॉगों को कूचला एक मौत||Lucknow : Retired judge's son ran over two dogs with his car, one died.||

शेयर करें:
लखनऊ : 
रिटायर जज के बेटे ने कार से दो डॉगों को कूचला एक मौत ।।
दो टूक : लखनऊ के थाना विभूति खण्ड इलाके मे सड़क के किनारे सो रहे दो डॉगों को रिटायर्ड जज के बेटे ने लपरवाही पूर्वक कार चालते हुए उनके उपर चढ़ा दिया। एक डॉग की मौत हो गई। सीसीटीवी वीडियो सामने आने पर एक संस्था की ओर से घटना की तहरीर देने के 12 घंटे बाद भी पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की है। वीडियो में दिख रहा है कि सड़क किनारे दो डॉग सो रहे हैं। ड्राइवर उनके ऊपर जानबूझकर स्विफ्ट कार चढ़ा देता है।
विस्तार:
आसरा दी हेल्पिंग हैंड ट्रस्ट की ओर से विभूति खंड थाने में तहरीर दी गई है। संस्था कि अध्यक्ष चारु खरे का कहना है कि 26/०2/०25 को स्थानीय थाना क्षेत्र वास्तु खण्ड 2 गोमतीनगर 2/138 घर के सामने हुई घटना में एक डॉग की मौत हो गई है। दूसरा बुरी तरह घायल है जिसका इलाज चल रहा है लोगों ने हमें घटना की जानकारी दी।  आस पास लगे सीसीटीवी में घटना देखने के बाद गाड़ी नंबर के आधार पर जांच की तो गाड़ी मालिक का नाम ज्ञानेंद्र शर्मा दिखा। ऐसे में पता चला कि यह गाड़ी रिटायर्ड जज के बेटे की है। कार चालक रिटायर्ड जज का बेटा है तहरीर देने के 12 घंटे बाद भी पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की है।