लखनऊ :
रेलवे पुलिस की परीक्षा देने आए युवक का मोबाइल छीनकर भागे लुटेरे।।
◆पुलिस ने आंनलाइन FIR दर्ज कराने की सलाह देकर थी लौटायी।।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के थाना पीजीआई क्षेत्र वृन्दावन योजना मे रेलवे पुलिस की परीक्षा देने आए युवक का बाइक सवार बदमाशों ने मोबाइल छीनकर भाग निकले,पीडित युवक की तहरीर पर पुलिस ने घटना के एक सप्ताह बाद एफआईआर दर्ज कर लुटेरों की तलाश कर रही है।
विस्तार:
जनपद आजमगढ़ के थाना. मुबारकपुर निवासी अरविन्द कुमार सोनकर ने बताया कि दिनांक 09 मार्च को उतरठिया स्टेशन मार्ग सेक्टर 9 वृंदावन कॉलोनी NKM पब्लिक स्कूल इंटर कॉलेज में रेलवे कांस्टेबल का पेपर देने गया था मोबाइल पर बात करते वक्त बाईक सवार बदमाशों ने अचानक झपट्टा मारकर मोबाइल छीनकर भाग गए । परीक्षा देने के बाद वृंदावन पुलिस चौकी मे सूचना दी मौके पर मौजूद पुलिस कर्मी ने कहा कि अपने जनपद मे जाकर मोबाइल फोन खोने की आंनलाइन एफआईआर दर्ज कराने की सलाह देकर बैरन लौटा दिया था।
फिलहाल पीजीआई पुलिस ने एक सप्ताह बाद युवक की तहरीर पर 16 मार्च को एफआईआर दर्ज कर लुटेरों की तलाश कर रही है।