सोमवार, 24 मार्च 2025

लखनऊ : अधिकारियों के आदेशों व निर्देशो को ठेंगा दिखाती सरोजनी नगर की पुलिस चौकियां ।।Lucknow : Sarojini Nagar police stations defy the orders and instructions of officers.||

शेयर करें:
लखनऊ : 
अधिकारियों के आदेशों व निर्देशो को ठेंगा दिखाती सरोजनी नगर की पुलिस चौकियां ।।
(जे०बी०सिंह,)
दो टूक : राजधानी लखनऊ के थाना सरोजनीनगर अंतर्गत आने वाली स्कूटर इण्डिया पुलिस चौकी बिना सिंगर के बुरा हाल है  नियमों को ताक पे रख कर चौकी प्रभारी कर रहे कार्य ,पुलिस विभाग के उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री और डीजीपी द्वारा कई बार निर्देशित व आदेशित करने के साथ साथ मीडिया के माध्यम से समाचार पत्रों और न्यूज़ चैनलो के माध्यम से सभी जिलों के पुलिस अधिकारियों से कहा जा चुका है कि प्रत्येक थाने चौकियों में सम्बंधित अधिकारियों और कर्मचारियों के नम्बर लिखे होने चाहिये जिससे कि पीड़ित को समस्या के समाधान हेतु दिक्कत का सामना न करना पड़े सभी थाने चौकियों पर उच्च स्तरीय अधिकारियों के साथ चौकी प्रभारी और थाना प्रभारी का भी सीयूजी नम्बर लिखा होना चाहिए लेकिन सरोजनी नगर की कुछ चौकियों में ये भी नही लिखा है कि यह चौकी है ये कुछ और किस थाने की चौकी है ,  इन चौकियों के प्रभारी के नाम नम्बर भी नही लिखे हुए है  थाने का सीयूजी नम्बर भी नही हैं जिससे आम जनमानस को बेहद परेशानियों का सामना करना पड़ रहा हैं जब कि यह पुलिस चौकिया कई वर्षों से ऐसे ही हालत में हैं महत्वपूर्ण बात यह भी हैं कि मुख्यमार्ग पर स्थित  पुलिस चौकियों पर अधिकारियों ने भी क्यों इसे नजर अंदाज किया क्या किसी अधिकारी की नजर इन पुलिस चौकियों पर नही गयी या कोई और  अधिकारीगण  अगर निरीक्षण के दौरान इस  पर ध्यान क्यों नही देते कृपया सम्बंधित अधिकारीगण संज्ञान ले कर आवश्यक कार्यवाही हेतु आदेशित व निर्देषित करने का कष्ट करें और अगर  कोई भी चौकी प्रभारी या थाना प्रभारी  आदेश का पालन नही करता हैं तो उसके विरुद्ध विभागीय दंडात्मक कार्यवाही भी सुनिश्चित हो ।