शुक्रवार, 28 मार्च 2025

लखनऊ : रोडवेज की बसों में एसबीआई लगाएगा फास्टैग,दोनो के बीच हुआ करार।||Lucknow : SBI will install Fasttag in roadways buses, agreement has been made between the two.||

शेयर करें:
लखनऊ : 
रोडवेज की बसों में एसबीआई लगाएगा फास्टैग,दोनो के बीच हुआ करार।।
दो टूक : उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम मुख्यालय में आज दिनांक 27/3/25 को यूपीएसआरटीसी व स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के मध्य निगम की सभी बसों में एसबीआई के माध्यम से फास्टैग लगाए जाने के अनुबंध पर हस्ताक्षर किए गए. निगम की तरफ से अंकुर विकास प्रधान प्रबंधक संचालन और एसबीआई की ओर से श्री सीवी रघुराम DGM (D&TB) द्वारा हस्ताक्षर किये गये।समारोह की अध्यक्षता मासूम अली सरवर, प्रबंध निदेशक परिवहन निगम ने की। 
विस्तार:
परिवहन निगम के प्रधान प्रबंधक व प्रवक्ता अमर नाथ सहाय ने बताया कि गुरुवार 27 मार्च को यूपीएसआरटीसी व स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के मध्य निगम की सभी बसों में एसबीआई के माध्यम से फास्टैग लगाए जाने के अनुबंध पर हस्ताक्षर किए गए।
 इस मौके पर रामसिंह वर्मा अपर प्रबंध निदेशक, अजय जौहरी वित्त नितंत्रक, के अलावा भारतीय स्टेट बैंक के अनिल कुमार, महाप्रबंधक, नेटवर्क -1, लखनऊ मंडल, धीरज कुमार, उप महाप्रबंधक (बी एंड ओ), प्रशाशनिक कार्यालय लखनऊ अंशुमाली, एजीएम (डिजिटल और ई कॉमर्स), अविनाश कुमार, एजीएम, कॉर्पोरेट सेंटर,सुश्री विनीता चिलवाल, मुख्य प्रबंधक, रवि प्रकाश विवेक, मुख्य प्रबंधक और निगम के अन्य अधिकारी भी शामिल रहे। उक्त अनुबंध के साथ ही अब एसबीआई प्रदेश की सभी निगम बसों में फास्टैग लगाने के लिए अधिकृत हो गया है। पहले एसबीआई सिर्फ 11 क्षेत्रों की बसों में ही फास्टैग के लिए अधिकृत था।