शनिवार, 29 मार्च 2025

लखनऊ : नौवहन क्षेत्र में रोजगार के अवसरों को ले सेमिनार का हुआ आयोजन।।||Lucknow : A seminar was organised on employment opportunities in the shipping sector.||

शेयर करें:
लखनऊ : 
नौवहन क्षेत्र में रोजगार के अवसरों को ले सेमिनार का हुआ आयोजन।।
दो टूक : MOL टैंकशिप मैनेजमेंट और सिनर्जी मैरीटाइम रिक्रूटमेंट सर्विस के सहयोग से सेमिनार का आयोजन किया। नौवाहन क्षेत्र मे नव सृजित हो रहे रोजगार के बारे मे जानकारी दी गई।।
विस्तार
लखनऊ स्थित द सेंट्रम  होटल में जापान की सबसे बड़ी नौवहन कंपनी एम. ओ.एल. टैंकशिप मैनेजमेंट और सिनर्जी मैरीटाइम रिक्रूटमेंट सर्विस के सहयोग से सेमिनार आयोजित किया जिसमें नौवहन क्षेत्र में रोजगार के अवसरों के बारे में जानकारी दी गई । 
इसमें बताया गया कि आने वाले दो साल में कंपनी अपनी फ्लीट में अतिरिक्त नौ एलपीजी टैंकर और छः वीएलसीसी जहाज शामिल करेगी । इसके लिए कुशल और प्रशिक्षित अधिकारियों की जरुरत होगी।  इसके मद्देनजर कंपनी विभिन्न शहरों में सेमिनार आयोजित कर रही है । सेमिनार में करीब 400 से अधिक लोगों ने हिस्सा लिया । 
इसके अलावा कंपनी की ओर से कप्तान अंशुल राजवंशी,कप्तान अमित प्रकाश शर्मा, कैप्टन सरनजीत सिंह,कैप्टन मानो सान ,कैप्टन ताक्यमा सान,कैप्टन सौरभ स्वरूप, कैप्टन संकल्प त्रिवेदी और श्री मिलन सचान जी आदि उपस्थित रहे।