गुरुवार, 20 मार्च 2025

लखनऊ : गोमती नदी किनारे युवक का मिला शव फैली सनसनी।||Lucknow : Sensation spreads after body of a youth found on bank of Gomti river.||

शेयर करें:
लखनऊ : 
गोमती नदी किनारे युवक का मिला शव फैली सनसनी।।
दो टूक : लखनऊ के थाना चौक क्षेत्र गोमती नदी के किनारे गुरुवार दोपहर झाड़ियों मे युवक शव मिलने से इलाके मे सनसनी फैल गई सूचना पर पहुची पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया। शव की शिनाख्त के प्रयास मे पुलिस जुटी हुई है।
विस्तार:
पुलिस के अनुसार गुरुवार दोपहर थाना चौक क्षेत्र पक्का पुल रस्तोगी घाट निवासी 
जीतवर्धन ने गुरुवार को स्थानीय थाने मे सूचना दी कि गोमती नदी किनारे निकट मरी माता मन्दिर के पीछे शौच हेतु गया था तो देखा की नदी किनारे एक अज्ञात युवक का शव तैरता हुआ दिखाई दिया। 
सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचायतनामा की कार्यवाही करते हुए जुटी भीड़ से शव की पहचान कराने की कोशिश की लेकिन नही हुई। पुलिस शिनाख्त हेतु शव मोर्चरी हाउस में रखवाया दिया है।