गुरुवार, 20 मार्च 2025

लखनऊ :मलिहाबाद महिला हत्याकांड मामले मे लपरवाह इंस्पेक्टर समेत सात पुलिस कर्मी निलंबित।||Lucknow: Seven police personnel including a negligent inspector suspended in Malihabad woman murder case.||

शेयर करें:
लखनऊ :
मलिहाबाद महिला हत्याकांड मामले मे लपरवाह इंस्पेक्टर समेत सात पुलिस कर्मी निलंबित।
घटना के 24 घंटे बाद भी आरोपियों को पकड़ने मे पुलिस रही नाकाम। 
दो टूक : राजधानी लखनऊ के मलिहाबाद महिला हत्याकांड मामले मे लापरवाही के लिए पुलिस आयुक्त अमरेंद्र सेंगर ने कोतवाली आलमबाग प्रभारी निरीक्षक समेत सात पुलिस कर्मियों को निलम्बित कर दिया।और आलमबाग से मलिहाबाद तक तैनात सभी पुलिस कर्मियों के खिलाफ जांच
की जाएगी। घटना की जांच और खुलासा करने लिए पुलिस की विशेष टीमे गठित की गई है।।
विस्तार :
राजधानी लखनऊ के मलिहाबाद में एक महिला के साथ ऑटो चालक द्वारा रेप और हत्या के मामले में लखनऊ पुलिस आयुक्त अमरेंद्र सेंगर ने गुरुवार को आलामबाग प्रभारी निरीक्षक कपिल गौतम, आलमबाग बस अड्डा चौकी इंचार्ज राम बहादुर, नाइट अफसर कमरूजमा, सिपाही राजेश दीवान और विजय यादव, पीआरवी 4821 के कमांडर शिवानंद सिंह, मुख्य आरक्षी पंकज यादव, चालक होमगार्ड शकुल अली को निलंबित कर दिया है। साथ ही आलमबाग से लेकर घटना स्थल मलिहाबाद तक 35 किलोमीटर में घटना के समय तैनात रहे सभी पुलिसकर्मियों के खिलाफ जांच के आदेश दिए हैं। घटना का खुलास करने के लिए विशेष पुलिस टीमे गठित कर खुलासे के लिए लगी हुई है।
◆यह है पूरा घटना क्रम-:
आयोध्या निवसी महिला बनारस से लखनऊ चिनहट मे अपने भाई के घर के लिए मंगलवार की रात लखनऊ पहुची। आलमबाग बस स्टैण्ड से चिनहट के लिए आटो किया और अपने भाई और भाभी को जानकारी दी की आधे घण्टे मे घर पहुच जाऊंगी लेकिन घर नही पहुची तो भाई ने काल किया तो महिला ने बताया कि आटो चालक कहीं ले जाने की बात कर रहा है इसके भाई को लाईव लोकेशन भेज दिया। और महिला ने तीन बार 112 डायल किया, बात नहीं हो सकी और महिला का फोन बंद होने पर भाई ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने आखिरी लोकेशन के आधार पर बुधवार तड़के चार बजे मलिहाबाद में वाजिद नगर गांव के पास बाग में महिला का शव मिला था।
लपरवाह पुलिस कर्मियों पर हुई कार्यवाही।