सोमवार, 10 मार्च 2025

लखनऊ :तेलीबाग मे निकाली गई श्री श्याम फाल्गुन एकादशी निशान उत्सव शोभायात्रा।||Lucknow : Shri Shyam Falgun Ekadashi Nishan Utsav procession was taken out in Telibagh.||

शेयर करें:
लखनऊ :
तेलीबाग मे निकाली गई श्री श्याम फाल्गुन एकादशी निशान उत्सव शोभायात्रा।।
अब आ गया फाल्गुन, संभालो चंग साथियों। 
खेलेगें मिल के,श्याम से सब रंग साथियों।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के श्री संकट मोचन हनुमान जी मन्दिर सेनानी विहार तेलीबाग और श्री राम जानकी मन्दिर, निलमथा बाजार तथा अर्जुनगंज बाजार से सोमवार को श्री श्याम फाल्गुन एकादशी निशान उत्सव शोभायात्रा निकाली गई जिसमें सैकड़ों श्रद्धालुओं ने निशाना लेकर सम्मलित हुए।।
विस्तार:
जानकारी के अनुसार सोमवार को श्री श्याम जी श्री सालासर जी मित्र मण्डल, लखनऊ के द्वारा आयोजित श्री श्याम फाल्गुन एकादशी निशान उत्सव शोभायात्रा मे सैकड़ों श्रद्धालुओं ने मन मे उत्सव हाथ मे निशान हृदय मे भाव लिए शोभा यात्रा मे सम्मलित हुए।
यह विशाल निशान यात्रा श्री संकट मोचन हनुमान जी मन्दिर, सेनानी विहार, रायबरेली रोड एवं श्री राम जानकी मन्दिर, निलमथा बाजार तथा अर्जुनगंज बाजार, लखनऊ तीनों स्थानों से एक साथ प्रारम्भ होकर बनिया बाजार चौराहे एवं एम० बी० क्लब चौराहे से एक साथ सम्मिलित होती हुई श्री शिव श्याम मन्दिर, हाता रामदास, सदर, लखनऊ पर बाबा को समर्पित किया।
हारे का सहारा,बाबा श्याम हमारा।।