लखनऊ :
पीजीआई फ़ायर स्टेशन के फ़ायर मैन का बेटा बना लेफ्टिनेंट,किया नाम रोशन।।
दो टूक : लखनऊ के पीजीआई फ़ायर स्टेशन में फ़ायर मैन के पद पर तैनात संतोष त्रिपाठी के बेटे ने आर्मी में लेफ्टिनेंट बनकर उनका व लखनऊ का नाम रोशन किया है।
विस्तार:
पीजीआई फायर स्टेशन मे तैनात फायर मैन
संतोष कुमार त्रिपाठी वृन्दावन योजना सेक्टर 6 के मे परिवार के साथ रहते है
इन्होंने ने बताया कि बेटा सचिन ने इंटरमीडिएट तक की पढ़ाई एसकेडी आकदमी वृंदावन लखनऊ तथा बीटेक की पढ़ाई रामस्वरूप मेमोरियल इंस्टीट्यूट आफ मेडिकल साइंस फैजाबाद रोड लखनऊ से की थी। हाल ही में बेटे ने भारतीय सेना की अफसर ट्रेनिंग अकेडमी गया बिहार से लेफ्टिनेंट पद की ट्रेनिंग कर पास आउट हुआ है और देश सेवा के लिए तैयार है। बेटे ने अपने माता पिता और गुरुजनों समेत वृन्दावन कालोनी लखनऊ का नाम रोशन किया है।