तेज रफ्तार पिकअप कार से टकरा कर पलटी,शीशा तोड़कर चालक को बाहर निकाला।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के थाना पीजीआई क्षेत्र वृन्दावन योजना मे शनिवार की सुबह एक तेजरफ्तार पिकअप कार से टकरा कर अचानक पलट गई। राहगीरों ने पुलिस को सूचना दे वाहन का शीशा तोड़कर चालक को बाहर निकाल कर नजदीकी हास्पिटल पहुचाया जहाँ प्राथमिक उपचार के बाद घर भे दिया। वही पुलिस ने पिकअप को बीच चौराहे से हटा कर सड़क किनारे करा कर आवागमन सुगम किया।
विस्तार :
जानकारी के अनुसार शनिवार की सुबह लगभग आठ बजे थाना पीजीआई क्षेत्र वृन्दावन योजना सेक्टर 12 चौराहे पर नहर पटरी से बेकाबू तेज रफ्तार पिकअप यू पी 32 J N 89 80 अनियंत्रित होकर कार मे टक्कर मारते.हुए चौराहे पर पलट गया। चौराहे पर मौजूद लोगों ने पुलिस को सूचना देकर पिकअप का शीशा तोड़कर घायल चालक को नजदीकी अस्पताल पहुचाया जहाँ प्राथमिक उपचार के बाद डाक्टर ने छुट्टी दे दिया।
पुलिस ने बताया कि शनिवार की पिकअप और कार मे टक्कर हुई थी फिलहाल इस हादसे मे कोई हताहत नही हुआ है। आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।