सोमवार, 10 मार्च 2025

लखनऊ : पटरी दुकानदारों ने नागा साधु को पीट-पीटकर किया लहूलुहान।||Lucknow : Street vendors beat up a Naga Sadhu and left him bleeding.||

शेयर करें:
लखनऊ : 
पटरी दुकानदारों ने नागा साधु को पीट- पीटकर किया लहूलुहान।।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के थाना पीजीआई क्षेत्र वृंदावन योजना एपेक्स ट्रामा सेण्टर के पास रविवार को मामूली सी बात फर दबंग पटरी दुकानदारों ने कुंभ से लौटे भूखे नागा साधुओं को लाठी व डंडों से दौड़ाकर पीटा। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची  पुलिस ने दोनों पक्षों को थाने लेकर पहुंची। पता चला कि नागा साधू का कसूर सिर्फ इतना था कि उसने एक ठेले से केला उठा लिया था। पुलिस ने एक पटरी दुकानदार को गिरफ्तार कर शांति भंग की कार्रवाई करते हुए मामला रफा दफा कर दिया।
विस्तार : 
जानकारी के मुताबिक रविवार दोपहर थाना पीजीआई क्षेत्र एपेक्स ट्रामा सेंटर के पास रोजाना की तरह पटरी दुकानदार ठेला लगाए हुए थे इस बीच नागा साधू उधर से जाने लगे एक नागा साधू ने एक फल के ठेले से केला उठा लिया। इस पर दुकानदार रवींद्र और अन्य लोगों ने उन्हें रोका। गाली-गलौज करने लगे। साधू के विरोध पर रवींद्र और उनके साथियों ने लाठी से पीटना शुरू कर दिया। राहगीरों ने पटरी दुकानदारों के चंगुल से साधू को छुड़ाते हुए पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी। मौके पर पहुची पुलिस ने गम्भीर रुप से घायल नागा साधू को इलाज के लिए ट्रामा सेंटर भेजा। पुलिस ने मौके से आरोपी रवींद्र को पकड़ लिया, जबकि उसके अन्य साथी फरार हो गए।
इंस्पेक्टर पीजीआई धीरेंद्र सिंह ने बताया कि नागा साधू का इलाज कराया गया है हालत सामान्य होने पर वह चले गए। उन्होंने हमलावरों पर कार्रवाई करने से भी इंकार कर दिया था। नागा साधू ने अपना नाम भी नहीं बताया। हालांकि पुलिस की ओर से हमलावरों के खिलाफ विधिक कार्रवाई की जा रही थी।