लखनऊ :
छात्रा ने पूर्व परिचित पर लगाया छेड़छाड़ व मारपीट का आरोप।
दो टूक : लखनऊ के आलमबाग क्षेत्र में रहने वाली एक छात्रा ने पूर्व सहपाठी समेत उसके दोस्तों पर छेड़छाड़ व गाली-गलौज कर मारपीट का आरोप लगाते हुए आलमबाग थाने में नामजद तहरीर देकर एफआईआर दर्ज कराया है।
विस्तार:
आलमबाग क्षेत्र में रहने वाली एक छात्रा की माने तो मंगलवार वह अपनी कोचिंग से घर जा रही थी । इसी दौरान आलमबाग थाना क्षेत्र में मुस्कान ट्रेवल्स के निकट उसके साथ पढ़ा हुआ पूर्व परिचित युवक कैश अपने दो दोस्तों संग एक स्कूटी पर सवार होकर आया और रास्ते में रोक कर तीनों उसके संग छेड़छाड़ करने लगे । पीड़िता के विरोध पर तीनों युवकों ने उसके संग मारपीट कर गालियां देते हुए मौके से फरार हो गए । घटना से घबराई छात्रा ने स्थानीय आलमबाग थाने पर पहुँच कर मामले की लिखित शिकायत दी । छात्रा की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस अग्रिम कार्यवाही में जुटी है ।