लखनऊ :
घर से स्कूल के लिए निकली छात्रा हुई लापता,तलाश मे जुटी पुलिस।
।।थाने पर जुटी भीड़।।
दो टूक : राजधानी लखनऊ थाना पीजीआई क्षेत्र तेलीबाग मे रहे वाली नाबालिग छात्रा मंगलवार की सुबह घर से स्कूल के लिए निकली थी लेकिन वो घर वापस नही लौटी। स्कूल से काल आने पर परिजन सम्भावित जगहों, चिरपरिचित के यहाँ काफी तलाश की लेकिन कुछ पता नही चल सका। परिजनों ने स्थानीय थाने मे लिखित तहरीर देकर सूचना दी। पुलिस ने मामले को दर्ज कर छात्रा की तलाश शुरु कर दी है।
विस्तार :
जानकारी के अनुसार थाना पीजीआई क्षेत्र के रथ्रीन्द्र नगर तेलीबाग की रहने वाली गौरी कुमारी इलाके मे स्थित ड०सर्वपल्ली राधाकृष्णन में कक्षा 9 वीं की छात्रा है बीते मंगलवार 4 मार्च को घर से स्कूल पेपर देने के लिये गई थी स्कूल न पहुचने पर स्कूल से परिजनों को फोन आया की वह स्कूल नही आई है।इसके बाद घर वाले परेशान हो गए।
देर रात तक परिजन व इलाके के लोग उसे ढूढते रहे लेकिन उसका कोई पता नहीं चल सका । परिजनों ने थाना पीजीआई में तहरीर दी है। छात्रा को न मिलने से घर में कोहराम मचा हुआ है।
वही पीजीआई पुलिस मामला दर्ज कर छात्रा की तलाश मे जुटी हुई है।