सोमवार, 17 मार्च 2025

लखनऊ : किशोरी घर से हुई लापता, दो युवको के विरुद्ध केस दर्ज।||Lucknow : Teenage girl goes missing from home, case filed against two youths.||

शेयर करें:
लखनऊ : 
किशोरी घर से हुई लापता, दो युवको के विरुद्ध केस दर्ज।।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के थाना आशियाना क्षेत्र से बीते शनिवार शाम एक किशोरी घर में परिजनों को बिना कुछ बताए संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई । काफी खोजबीन के बाद किशोरी का कोई सुराग न मिलता देख उसकी माँ ने मोहल्ले के दो युवकों पर नाबालिक बेटी को बहला फुसला कर साथ भगा ले जाने का आरोप लगाते हुए स्थानीय थाने में लिखित शिकायत दी । पीड़ित की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस अग्रिम कार्यवाही में जुटी हैं ।
विस्तार:
जानकारी के अनुसार आशियाना क्षेत्र के बंगला बाजार स्थित उसरी गांव में रहने वाली पार्वती रावत पत्नी रामानन्द रावत की माने तो होली के दूसरे दिन शनिवार शाम लगभग़ 4 बजे उनकी 14 वर्षीय नाबालिग बेटी माही रावत घर में बिना किसी को कुछ बताये संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई । पीड़ित मां पार्वती ने मोहल्ले में रहने वाले सूरज व उसके दोस्त शिवा पर उनकी बेटी को बहला फुसलाकर कर साथ भगा ले जाने का आरोप लगाते हुए स्थानीय आशियाना थाने में दोनों युवकों के विरुद्ध नामजद लिखित शिकायत दी । पीड़ित माँ की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस किशोरी की तलाश में जुटी है ।