लखनऊ :
मन्दिर के बाहर गोवंश का अवशेष मिलने से इलाके मे हड़कंप।।
पुलिस ने शांति ब्यवस्था बनाऐ रखने की है अपील।।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के थाना मदेयगंज क्षेत्र त्रिवेणी नगर मे एक मन्दिर के सामने गोवंश का सिर मिलने इलाके मे हड़कंप मच गया। सूचना मिलते
ही मौके पर पहुची पुलिस ने संभ्रांत लोग से बात चीत कर गोवंश के अवशेष को कब्जे मे लेकर छानबीन शुरु कर दी। मौके पर भारी पुलिस बल तैनात है।
विस्तार :
जानकारी के अनुसार बीते बीते गुरुवार को थाना मदेयगंज क्षेत्र अंतर्गत एक मंदिर के बाहर गोवंश का सिर पाए जाने की सूचना पुलिस को प्राप्त हुई। थाना पुलिस द्वारा तत्परता से मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया गया तथा धार्मिक भावनाओं को दृष्टिगत रखते हुए अवशेष को विधिसम्मत तरीके से तत्काल वहां से हटा दिया गया है। मौके पर शांति व्यवस्था क़ायम है। पुलिस जांच पड़ताल के दौरान एक कुत्ता मुंह मे मांस का टुकड़ा लिए जाते हुए सीसीटीवी फुटेज मे दिखाई दिया है।
एडीसीपी मध्य मनीषा ने जानकारी देते हुए बताया कि गोवंश के मिले अवशेष के संबंध में पुलिस गम्भीरता से जांच कर रही है। आस-पास के क्षेत्रों में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है एवं अनावरण हेतु समुचित टीमें गठित कर दी गई हैं। वैज्ञानिक एवं तकनीकी साक्ष्य एकत्र किए जा रहे हैं। शीघ्र ही अनावरण कर आवश्यक कठोर वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।
पुलिस आमजन से अपील करती है कि शांति एवं सौहार्द बनाए रखें। किसी भी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान न दें एवं कोई भी भ्रामक या उकसाने वाली सूचना सोशल मीडिया या अन्य माध्यमों से प्रसारित न करें। ऐसी किसी भी सूचना की सत्यता की पुष्टि हेतु स्थानीय पुलिस से संपर्क करें।
◆ADCP सेण्ट्रल मनीषा जी की बाईट-