लखनऊ :
अगवाह कर एक करोड़ की फिरौती मांगने वाले तीन बदमश गिरफ्तार।।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के थाना सरोजनी नगर पुलिस एवं व सर्विलांस दक्षिणी जोन की संयुक्त कार्रवाई मे अपहरण कर एक करोड़ की फिरौती मांगने वाले तीन शातिर बदमाशों को गिरफ्तार कर कर्नाटक कारोबारी एव कानपुर निवासी को सकुशल बरामद किया। गिरफ्तार बदमाशों के पास से अवैध देशी पिस्टल 32 मय जिन्दा कारतूस, 08 मोबाइल फोन व एक बिना नम्बर प्लेट की कार (घटना में प्रयुक्त) बरामद हुआ है।
गिरफ्तार कर घटना का खुलासा करने वाली पुलिस टीम को डीसीपी ने 25 हजार रुपए का इनाम घोषित किया है।
विस्तार:
DCP साउथ निपुण अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि सैयद दानिश पुत्र सैयद अकमल निवासी 10893 क्रॉस मदीना मस्जिद रोड कोट्टे चन्नापटना बंगलौर कर्नाटक ने ईमेल के जारिए पुलिस को सूचना दी कि उनका मित्र मंजूनाथ दिनांक 22.03.2025 से लखनऊ से लापता है उसने बंगलौर से लखनऊ के लिए इंडिगो फ्लाइट बुक की थी जो दिनांक 22.03.2025 को सुबह बंगलौर से प्रस्थान कर लखनऊ अपनी व्यवासायिक यात्रा हेतु गया है, मंजूनाथ ने अपनी पत्नी रेखा को लखनऊ सुरक्षित पहुंचने की सूचना वीडियो काल से दी थी।
उसी शाम को मेरे मित्र लोहित बीजी को एक अज्ञात मोबाइल नम्बर से धमकी भरे काल आने लगे जिसमें मोबाइल नंबर के धारक द्वारा कॉल कर उसके मित्र मंजूनाथ का अपहरण कर एक करोड रुपए की फिरौती की मांग की जा रही है तथा न देने पर गोली मारने की धमकी दी जा रही है। रविवार होने के कारण उक्त मोबाइल नम्बर सुबह से बंद है कोई कॉल या संदेश नही आया है। मेरे मित्र मंजूनाथ के साथ कोई अप्रत्याशित घटना न घट जाये।
पुलिस ने सूचना के आधार पर तत्काल मु0अ0सं0 113/2025 धारा 140(2) बीएनएस पंजीकृत कर छानबीन शुरु कर दी। अपहृत की सकुशल बरामदगी व अपहरणकर्ताओ की गिरफ्तारी हेतु टीम गठन कर एयरपोर्ट पर लगे सीसीटीवी कैमरों को चेक किया गया तथा अपहृत मंजूनाथ की तलाश में उनके जाने की दिशा/गाड़ी को ट्रेक कर उसके रुकने के स्थान होटल मैरियेट क्षेत्र गोमतीनगर को चेक किया गया तो मंजूनाथ की एयरपोर्ट अमौसी आने व होटल मैरियेट मे रुकने का फुटेज पाये जाने पर संभावित स्थानों पर चेकिंग, तलाश की जा रही थी कि मुखविर खास की सूचना पर थाना सरोजनीनगर क्षेत्र आउटर रिंग रोड़ के सर्विस रोड़ पर रेलवे ओवर ब्रिज के नीचे से तीन लोगों को गिरफ्तार कर अपहृत कर्नाटक निवासी चिक्कारंगड्या मंजूनाथ और सैय्यद असर अहमद निवासी कानपुर को सकुशल बरामद किया गया है।
गिरफ्तार बदमाशों का नाम 1- आकाश यादव पुत्र रामू यादव निवासी कुल्हर कट्टा पारा थाना पारा लखनऊ।
02-प्रदीप पाल पुत्र मातादीन पाल निवासी रघुनाथ पुरम डिप्टीखेडा थाना पारा लखनऊ।
03-आदर्श दुवे पुत्र अनन्त कुमार दुवे निवासी पिंक सिटी मोहन रोड थाना पारा लखनऊ। इनका एक साथी विवेक यादव पुत्र महेश यादव नि० ग्राम समदा थाना पारा लखनऊ फरार है जिसकी तलाश की जा रही है।
◆इस्ट्राग्राम के माध्यम से फंसाया, बुलाया लखनऊ किया अगवाह।
पुलिस पूछताछ में बदमाशों ने बताया कि हमारे द्वारा इंस्ट्राग्राम पर (साई हवाला ट्रेडर्स) नामक पेज के माध्यम से, फर्जी नाम,पते से लिये गये सिम द्वारा इस पेज पर लोगो से बात करके विश्वास दिलाकर उन्हें अपने जाल में फंसा लेते है, फिर ऐसे व्यक्तियों को यह कहकर झांसा देते है कि उनके पास कई पार्टियां है, जिनके पास बढ़ी मात्रा में नम्बर दो का कैश है यदि आप उस कैश को हमारे माध्यम से अपने खाते में जमा करा ले तो वह एक नम्बर का हो जायेगा तथा अपने खाते से हमारे द्वारा बताये गये खाते में ट्रांसफर कर देते है और आपको 10 प्रतिशत कमीशन मिलेगा और उस कमीशन को काटकर ही आप पैसा हमारे बताये हुए खाते में ट्रांसफर करियेगा।
व्यक्ति के विश्वास मे आने पर उसको फोन करके कैश देने के लिए अपने बताये हुए स्थान पर बुला लेते है और असलहा दिखाकर धमकाकर उनका अपहरण करके बिना नम्बर प्लेट की गाडी के अंदर डालकर उसके फोन नम्बर से उसके सम्बन्धी/परिवारीजन से बात कराकर धमकाकर फिरौती लेकर उस धनराशि को अपने गैंग के लोगो के खाते में ट्रांसफर करा लेते है तथा फिरौती वसूलने के बाद उसे छोड़ देते है तथा फरार हो जाते है।
इनके द्वारा यह भी बताया गया कि हम लोगों के साथ इस घटना में विवेक यादव पुत्र महेश यादव नि० ग्राम समदा थाना पारा, लखनऊ भी मौजूद था जो मौके से भाग गया एवं इनके द्वारा यह भी बताया गया कि हम लोग आपस में क्रिकेट खेला करते थे, हम लोग के घर आस-पास है जिससे एक दुसरे को जानते है।
◆ बरामदगी का विवरण -
◆ अवैध देशी पिस्टल .32 बोर , जिन्दा कारतूस 7.65 एमएम बोर, मैग्नाइट कार बिना नम्बर प्लेट की (घटना में प्रयुक्त), एनड्रायड मोबाइल फोन ।
◆गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-
थाना सरोजनीनगर पुलिस टीम व सर्विलांस टीम जोन दक्षिणी, लखनऊ। गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम को पुलिस उपायुक्त दक्षिणी निपुण अग्रवाल ने 25,000/-रूपये के ईनाम की घोषणा की है।