सोमवार, 3 मार्च 2025

लखनऊ :आड़ानी का लाखों का चावल लेकर ट्रक चालक हुआ फरार,केस दर्ज।||Lucknow: Truck driver absconded with rice worth lakhs from Adani, case registered.||

शेयर करें:
लखनऊ :
आड़ानी का लाखों का चावल लेकर ट्रक चालक हुआ फरार,केस दर्ज।।
दो टूक : लखनऊ के थाना बिजनौर क्षेत्र 
कासिमखेड़ा कुरौनी मे स्थित अडानी विलमार लिमिटेड से 25 लाख रुपए कीमत का चावल लेकर ट्रक चालक लखनऊ से करनाल के लिए निकला जो आज तक नही पहुचा। कम्पनी के मैनेजर ने ट्रक चालक पर आशंका जताते हुए स्थानीय थाने मे तहरीर देकर एफआईआर दर्ज करा रखा है।
विस्तार:
अडानी विलमार लिमिटेड कासिमखेड़ा कुरौनी बिजनौर लखनऊ के मैनेजर आशीष कुमार द्विवेदी ने बीते रविवार को थाना बिजनौर मे तहरीर दिया। तहरीर मे बताया कि दिनांक 26/02/2025 को एक ट्रक संख्या UP21BN3566 के माध्यम से फार्च्यून बासमती चावल 20 Kg पैंकिंग के 1399.65 कट्टे जिसका मूल्य रु0 2588964 ( पच्चीस लाख अठासी हजार नौ सौ सडडसढ) रु0 है। जो लखनऊ से करनाल के लिये लोड डिपो कराया गया था उपरोक्त वाहन ब्रोकर अंकित यादव पुत्र भगवान दीन यादव आवास निकास हंसपुरम नौबस्ता कानपुर नगर के माध्यम से बुक किया गया था लोड ट्रक अपने गन्तव्य स्थान करनाल आज तक नही पहुंचा है तथा ट्रक ड्राइवर बिलाल पुत्र नूर इस्लाम निवासी मोहल्ला हनुमान मूर्ति जनपद मुरादाबाद उत्तर प्रदेश से आखिरी सम्पर्क दिनांक 28/02/2025 को दोपहर 12 बजे तक हुआ था। उसके बाद से उसका मोबाइल स्विच ऑफ हो गया है हमें आशंका है कि ड्राइवर बिलाल माल को लेकर फरार हो गया है। थाना बिजनौर पुलिस मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरु कर दी।