गुरुवार, 20 मार्च 2025

लखनऊ : घर पर चढ़कर जानलेवा फायरिंग करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार।||Lucknow : Two accused who entered a house and fired lethal shots have been arrested.||

शेयर करें:
लखनऊ : 
घर पर चढ़कर जानलेवा फायरिंग करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार।।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के थाना ठाकुरगंज  पुलिस ने घटना के महज 5 घण्टे बाद फायरिंग कर हत्या की कोशिश करने वाले दो आरोपियो को -डी-फायर कैफे कृष्णानगर से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
विस्तार:
जानकारी के अनुसार थाना ठाकुरगंज क्षेत्र 
लालाबाग भूहर वीरू यादव थाने तहरीर देते हुए बताया कि दिनांक 19/3/25 को समय करीब 10 बजे निशान्त पाण्डेय पुत्र राजेश पाण्डेय निवासी चौधरी लान के पीछे फरीदीपुर थाना ठाकुरगंज लखनऊ ने मुझे कई बार फोन किया मैने नही उठाया फिर एक अन्नान नम्बर से फोन किया पूछा कहां हो मैने बताया कि मैं अपने घर पर हू । कुछ देर बाद अपने साथी राजकुमार सिंह उर्फ राजा पुत्र अरुण कुमार सिंह निवासी निकट बीहोप हास्पिटल बुदधेश्वर थाना पारा लखनऊ व मयंक यादव पुत्र महिपाल यादव निवासी दशहरी मोड़ थाना दुबग्गा लखनऊ के साथ अपनी लाल रंग की मोटससाइकिल से मेरे घर आए और मुझे बुलाया तो मैं घर के बाहर निकला ही था कि निशान्त पाण्डेय ने अपने पिता की पिस्टल/रिवाल्वर निकालकर मुझे गाली देते हुए एक राय होकर मुझे जान से मारने की नियत से फायर झोक दिया। बाइक पर पीछे बैठा मयंक ललकार रहे थे। जिसमे बाल बाल बचा गया था गोली की आवाज सुनकर मेरे परिवारीजन व आस पास के लोग बचाने दौड़े तो उक्त तीनो लोग मोटर साइकिल से भाग निकले।
पुलिस ने तहरीर के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0-151/2025 धारा 109 (1)/3(5)/352 बीएनएस मुकदमा दर्ज कर पुलिस टीम ने घटना कारित होने के महज 05 घण्टे के अंदर ही राजकुमार और मयंक यादव को डी-फायर कैफे कृष्णानगर के पास से गिरफ्तार कर लिया है मुख्य आरोपी निशांत पाण्डेय फरार है जिसकी गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे है।