लखनऊ :
महिला से चेन स्नैचिंग करने वाले दो शातिर लुटेरे गिरफ्तार।।
◆दो स्नैचिंग की घटनाओ का हुआ खुलासा।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के थाना आशियाना क्षेत्र के सैनिक नगर में बुधवार को सरेराह बाइक सवार दो बदमाशों ने महिला के गले से चेन स्नैचिंग की घटना को अंजाम देने के बाद रास्ता बंद होने के कारण भागने में असफल रहे पब्लिक ने लुटेरों को पकड़कर जमकर पिटाई भी की लेकिन लुटेरे महिला को धक्का दे भागने में सफल रहे । महिला की शिकायत पर आशियाना पुलिस लूट की धारा में मुकदमा दर्ज कर गुरुवार को दोनों लुटेरों को बाइक समेत गिरफ्तार कर लूट की घटना का खुलासा किया है।।
विस्तार :
DCP शशांक सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि थाना आशियाना क्षेत्र के रमाबाई गेट नंबर दो के पास से गुरुवार को दो स्नैचरों को बाइक समेत गिरफ्तार किया गया है | दोनों बदमाशों ने बुधवार दोपहर करीब 3:30 बजे शारदा नगर योजना सैनिक नगर में पैदल जा रही एक महिला शालिनी सिंह पत्नी अरुण कुमार से चेन स्नैचिंग की घटना को अंजाम दिए थे लेकिन आगे भागने वाला रास्ता का गेट बन्द होने के कारण जैसे ही पीछे मुडकर भागने का प्रयास किया था तभी महिला ने शोर मचाते हुए स्नैचरों को पकड़ लिया मुहल्ले के काफी लोग लाठी डंडा लेकर आ गये तभी स्नैचरों ने महिला को धक्का देकर भागने के लिए आगे बढे कि लोगो ने घेरकर पिटाई शुरू कर दी किसी तरह चकमा दे स्नैचर भागने में सफल रहे । गिरफ्तार लुटेरे पुलिस की कड़ी पूछताछ में बीते 22 को मार्च को चिनहट क्षेत्र में मार्निंग वॉक के दौरान बुजुर्ग महिला से चैन स्नैचिंग की वारदात को कबूल किया है पुलिस को बदमाशों ने अपना परिचय शैलेन्द्र त्रिवेदी उर्फ जीतू त्रिवेदी पुत्र सुन्दर त्रिवेदी निवासी कनौसी कृष्णानगर व अर्पित वर्मा पुत्र सत्यनारायण वर्मा निवासी रसूल पुर हरौनी थाना बंथरा लखनऊ के रूप में दिया है आशियाना पुलिस ने दोनों घटनाओ का अनावरण करते हुए आवश्यक विधिक कार्रवाई करते हुए बदमाशों को जेल भेज दिया है।।