मंगलवार, 4 मार्च 2025

लखनऊ : सवारी वाहनों मे चोरी करने वाली दो महिला गिरफ्तार,चोरी के जेवरात बरामद।||Lucknow: Two women arrested for stealing from passenger vehicles, stolen jewellery recovered.||

शेयर करें:
लखनऊ : 
सवारी वाहनों मे चोरी करने वाली दो महिला गिरफ्तार,चोरी के जेवरात बरामद।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के थाना दुबग्गा पुलिस टीम ने पब्लिक के सहयोग से
इलाके मे चलते ई-रिक्शा व अन्य सवारी वाहनों में चोरी करने वाली महिलाओं के अंतरराज्यीय गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए दो महिलाओं को गिरफ्तार कर चोरी की जेवरात बरामद किया।
विस्तार: पुलिस के मुताबिक थाना पारा क्षेत्र बल्दीखेड़ा निवसी श्रीमती सोनी पत्नी सागर राजपूत मंगलवार को परिवारीजनों के साथ घर से पारा से कानपुर बाईपास दुबग्गा जाने वाली टेम्पो मे बैठी हुई थी टेम्पो मे पहले से  बैठी हुई महिलाओं ने उनके बैग से जेवरात व पैसे का पर्स चोरी कर लिया. टैम्पो से उतरते समय देखा बैग का चेन खुली हुई शंका होने पर दोनो महिलाओं को पब्लिक के सहयोग से थाने लेकर आयी और महिलाओं की तलाशी लेने पर उनके कब्जे से जेवर बरामद हुआ।
पीडिता श्रीमती सोनी की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर दोनो महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया गया है।
गिरफ्तार महिलाओं का नाम  राधा पत्नी सूरज निवासिनी ग्राम छईसा थाना छाईसवाला जिला फरीदबाद राज्य हरियाणा। और दूसरी महिला का नाम रूवी पत्नी विनोद निवासिनी ग्राम छईसा थाना छाईसवाला जिला फरीदबाद राज्य हरियाणा
कार रहने वाली है।
 जिसके आधार पर मुकदमा अपराध संख्या 0094/2025 धारा 303(2)/317 (2) भारतीय न्याय संहिता (बी एन एस), 2023 पंजीकृत किया गया तथा गिरफ्तार शुदा अभियुक्ता गण उपरोक्त को सुपुर्दगी मे लेकर पुनः गिरफ्तार करते हुए फर्द बरामदगी , गिरफ्तारी तैयार की गयी तथा अभियुक्ता गण को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया एवं अभियुक्तागण से बरामद माल को सील सर्व मोहर किया गया।