शनिवार, 22 मार्च 2025

लखनऊ : काकोरी क्षेत्र मे गाला रेत कर दो युवकों की निर्मम हत्या,इलाके मे दहशत।||Lucknow : Two youths brutally murdered by slitting their throats in Kakori area, panic in the area.||

शेयर करें:
लखनऊ : 
काकोरी क्षेत्र मे गाला रेत कर दो युवकों की निर्मम हत्या,इलाके मे दहशत।।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के कोतवाली काकोरी क्षेत्र ईट गांव के पास दो युवकों की गर्दन काटकर निर्मम हत्या से इलाके मे दहशत फैल गई। सूचना पाकर पहुची पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर मौके पर फोरेंसिक टीम बुलाकर साक्ष्य एकत्रित कराया। पुलिस ने पंचायनामा भर कर दोनो शव को मर्चुरी हाउस भिजवा दिया और घटना की छानबीन मे जुट गई।।
विस्तार
लखनऊ के कोतवाली काकोरी क्षेत्र बेहटा में हुई अंकित लोधी की हत्या अभी क्षेत्र के लोग भूले भी नही थे की पान खेड़ा गॉव मे बदमाशों ने रोहित लोधी और मनोज लोधी की गला रेत कर निर्मम हत्या कर दी गई। दिलदहला देने वाली डबल मर्डर की घटना पान खेड़ा गांव में दहसत फैल गई। 
जानकारी के मुताबिक दोनों युवक देर शाम 7:00 बजे दावत की बात कर घर से निकले थे। घटना 10:30 बजे की आस-पास की बताई जा रही है। दावत से लौटने के बाद गांव की तरफ आते समय थाना काकोरी ईंटगांव के इलाके में गला रेत कर निर्मम हत्या कर दी गई। पुलिस प्रथम दृष्टि पूरे मामले को रंजीश से जोड़ कर देख रही है, घटना की छानबीन मे जुटी हुई है।
पुलिस के मुताबिक शुक्रवार की रात करीब 9:00 बजे पुलिस कंट्रोल रूम पर डबल मर्डर होने की सूचना प्राप्त हुई थी। जानकारी मिलते ही पारा और काकोरी पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। इसके बाद पुलिस ने परिजनों से पूछताछ कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। परिजनों ने हत्या की आशंका जाहिर की है और कार्रवाई करने की मांग कर रहे हैं।
पुलिस प्रेम प्रसंग,पुरानी दुश्मनी जैसे विवादों की गहनता से जांच कर रही है। फिलहाल हत्या करने की वजह स्पष्ट नहीं हो सकी है। गांव के लोगों से पूछताछ की गई है। इसके अलावा घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं।
DCP वेस्ट ने घटना को लेकर दी जानकारी।