लखनऊ :
बेकाबू वाहन ने आर्मी पुलिस को मारी टक्कर,हालत नाजुक।
◆घायल जवान का कमाण्ड हास्पिटल मे चल रहा इलाज।।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के थाना पीजीआई इलाके के तेलीबाग सुभानी खेड़ा में बीते रविवार की सुबह मार्निंग वॉक पर निकल आर्मी पुलिस जवान को बेकाबू वाहन टक्कर मार भाग निकला। राहगीरों की सूचना पर पहुची पुलिस ने घायल सैनिक को इलाज के लिए ट्राम 2 पहुचाया और घटना की सूचना परिजनों को दी,सूचना पाकर ट्रामा पहुचे परिजनों ने वहां से कमाण्ड हास्पिटल मे भर्ती कराया जहाँ इलाज चल रहा है।
विस्तार:
जानकारी केअनुसार सैनिक जितेन्द्र कुमार सिंह परिवार और बच्चों के मोहरीबाग तेलीबाग पीजीआई लखनऊ मे रहते है।डिपेन्स मे सिपाही है जो मध्यकामन मे तैनात है। वो दिनांक 27/02/25 को लगभग प्रात 5 बजे कमरे से टहलने के लिए निकले थे सुभहानी खेड़ा मोड के आगे तेजरफ्तार बेकाबू अज्ञात वाहन ने जोरदार टकर मार दिया जिससे वह घायल होकर सड़क पर गिर पड़े और वाहन चालक वाहन लेकर भाग गया। राहगीरों की सूचना पर पहुची पुलिस ने घायल सैनिक पुलिस को इलाज के लिए ट्रामा 2 पहुचाया। घायल की मोबाइल से पुलिस ने घटना की सूचना परिजनों को दी। सूचना पाकर पहुचे परिजनों ने ट्रामा से रेफर कराकर कमांड अस्पताल लखनऊ मे भर्ती कराया जहाँ इलाज चल रहा है।
थाना पीजीआई पुलिस ने 2 मार्च को घायल डिपेन्स सिपाही की पत्नी श्रीमती मंजू सिंह की तहरीर पर अज्ञात वाहन के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर वाहन चालक की तलाश कररही है।