सोमवार, 24 मार्च 2025

लखनऊ : वैश्य समाज ने होली मिलन समारोह का किया आयोजन।||Lucknow : Vaishya community organized Holi Milan function.||

शेयर करें:
लखनऊ : 
वैश्य समाज ने होली मिलन समारोह का किया आयोजन।।
दो टूक : वैश्य समाज सेवा उत्तर प्रदेश एवं हिंदू महिला सेवा समिति के संयुक्त तत्वावधान में होली मिलन समारोह का आयोजन लाटूश रोड स्थित होटल शिमला पैलेस में बहुत ही उल्लास उमंग और खुशी के साथ मनाया गया। बॉलीवुड के होली गीतों पर महिलाओं व बच्चों ने खूब झूम कर नृत्य किया। आदि शक्ति नृत्य अकादमी की बच्चों की टीम द्वारा बहुत ही सुंदर कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में वरिष्ठ पार्षद राजू दीक्षित तथा विशिष्ठ अतिथि के रूप में वरिष्ठ समाजसेविका सरिता गुप्ता उपस्थित रहीं। लोगों ने एक दूसरे को रंग गुलाल लगाकर होली कि शुभकामनाएं दीं। वैश्य समाज सेवा उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष वरिष्ठ समाजसेवी राजेंद्र गुप्ता शिमला परिवार ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरूआत की तथा आए हुए मुख्य एवं विशिष्ठ अतिथियों को माल्यार्पण तथा अंगवस्त्र एवं श्री राम प्रभु जी की प्रतिमा भेंटकर स्वागत किया तथा कहा कि हमारी संस्था व टीम द्वारा समय - समय पर निरंतर सामाजिक, सांस्कृतिक एवं धार्मिक कार्यक्रम करके समाज को एकजुट करते रहते है तथा एक दूसरे का परिचय भी कराते रहते है। इसके साथ ही अपनी आने वाली पीढ़ी को संस्कारवान तथा अपने त्योंहार व रीति रिवाज से भी परिचित कराते रहते है। हिंदू महिला सेवा समिति की अध्यक्ष आयुषी गुप्ता ने  कहा कि हम दोनो संस्थाओं के साथ हिंदुओ को एक साथ लेकर चलने का कार्य करते रहते है एवं अपनी संस्था में अधिक से अधिक महिलाओं को जोड़कर महिला समाज से जुड़ी समस्याओं के निस्तारण के लिए निरंतर प्रयास करते रहते है,  तथा महिलाओं को राजनीतिक रूप से सशक्त बनाने में प्रयास कर रहे है। समाजसेवी राजेंद्र गुप्ता शिमला परिवार ने सांस्कृतिक कार्यक्रम कर रहे बच्चों को स्मृति चिन्ह देकर उनका उत्साह वर्धन किया तथा बताया कि यह होली मिलन का आयोजन लोगों में आपसी द्वेष को मिटाकर प्रेम से रहने की सीख देता है। इसके साथ ही सभी पदाधिकारियों एवं सहयोगियों को माला व अंगवस्त्र पहनाकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में सम्मिलित होने वाले सभी लोगों के नाम से एक लक्की ड्रॉ का आयोजन भी किया गया जिसमें प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान पाने वाले लोगों को पुरस्कार भेंटकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन कर रही संचालन मंत्री रीता नाथ ने बहुत व्यवस्थित व सुचारू रूप से कार्यक्रम संपन्न कराया तथा बताया कि हम सभी महिलाएं एकजुट होकर आगे भी सामाजिक कार्य करते रहेंगे।  उपाध्यक्ष निर्मला मिश्रा ने अपनी महिला मंडल की टीम के साथ ईश वंदना के साथ कार्यक्रम की शुरूआत की तथा सभी से फूलों की होली खेलने के बाद धन्यवाद दिया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से पत्रकार राम कृष्ण मिश्र, रोहित गुप्ता,  कोषाध्यक्ष पुष्पा गुप्ता, बबिता चैरसिया, सलाहकार वंदना त्रिपाठी, संरक्षक दीपमाला साहू, रुचिका अग्रवाल सदस्य, संयोजक बीनु मिश्रा रीना चैरसिया, रीना जायसवाल, अर्चना सिंघल, शिमला गौतम, रीता सोनी, रेनू गुप्ता, नीलम वर्मा सदस्य, किरन गुप्ता उपाध्यक्ष, दीपमाला साहू, आदि शक्ति नृत्य अकादमी से लवली घिंडियाल, धर्मेन्द्र गुप्ता, मीडिया प्रभारी रोहित तिवारी, अरविंद गुप्ता, संतोष वर्मा आदि लोग उपस्थित रहे है।