गुरुवार, 6 मार्च 2025

लखनऊ : चौकीदार की साहू बन्धुओं ने बेरहमी पीटाई कर किया मरणासन्न,हालत गम्भीर।।||Lucknow : The watchman was brutally beaten to death by the Sahu brothers, his condition is serious.||

शेयर करें:
लखनऊ : 
चौकीदार की साहू बन्धुओं ने बेरहमी पीटाई कर किया मरणासन्न,हालत गम्भीर।।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के थाना पीजीआई इलाके मे साहू दबंगों भाईयों ने प्लाटिंग पर चौकीदारी कर रहे चौकीदार की जमकर पीटाई करने लगे। शोर शराब सुनकर पहुचे लोगों को पास आता देख मरणासन्न कर भाग गए। सूचना पर पहुची पुलिस ने घायल को इलाज के लिए एपेक्स ट्रामा टूक पहुचाया जहाँ चौकीदार की हालत नाजुक बनी हुई इलाज चल रहा है। घायल की बहन ने थाना पीजीआई मे नामजद तहरीर देते हुए एफआईआर दर्ज कराया है।
विस्तार :
जानकारी के अनुसार श्रीमती रामकुमारी निवासी मोहिउद्दीनपुर,पीजीआई, लखनऊ ने थाना पीजीआई मे तहरीर देते हुए मुकदमा दर्ज कराया है पुलिस को दी तहरीर मे बताया कि उसका भाई नौमीलाल रावत पुत्र स्व०रूपन रावत प्रापर्टी डीलर सूरजन की प्लाटिंग पर चौकीदारी करता है। बीते
 दिनांक 04.03.2025 की रात मेरा भाई नौमीलाल रावत प्लाटिंग पर चौकीदारी कर रहा था इसी करीब 9.00 बजे की रात दिलीप साहू पुत्र जगन्नाथ साहू, अमित साहू पुत्र दिलीप साहू, अरुण साहू व अंकित साहू पुत्रगण रामचन्द्र साहू, रूपचन्द्र साहू पुत्र जगन्नाथ साहू, आकाश साहू पुत्र रूपचन्द्र योजना के तहत एकराय होकर मिलकर जान से मारने की नियत से प्लाट पर पहुचकर भाई नौमीलाल को जात सूचक गालियां देते हुए लाठी, डण्डे से हमला कर दिया। भाई की चीखपुकार सुनकर आस पास के लोग पहुचे तो जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए। जिससे मेरे भाई का मुंह, पैर व शरीर के अन्य भाग पर गम्भीर चोट आयी है। मेरे भाई का दांत टूट गया है, जबड़ा टूट गया है, घुटने की कटोरी टूट गयी है, जिसका इलाज ट्रामा-2, पीजीआई, लखनऊ में चल रहा है। 
पीजीआई पुलिस ने घायल चौकीदार की बहन की तहरीर पर नामजद एफआईआर दर्ज कर आरोपियो की तलाश मे जुट गई है।