सोमवार, 24 मार्च 2025

लखनऊ : विजडम वैली स्कूल ने धूमधाम से मनाया अभिभावक दिवस।||Lucknow : Wisdom Valley School celebrated Parents' Day with great pomp.||

शेयर करें:
लखनऊ : 
विजडम वैली स्कूल ने धूमधाम से मनाया अभिभावक दिवस।
दो टूक : लखनऊ के आशियाना क्षेत्र के एलडीए कॉलोनी रुचि खंड स्थित विजडम वैली स्कूल में सोमवार अभिभावक दिवस के मौके पर विद्यालय के प्रबंधक व पूर्व विधान परिषद सदस्य अरविन्द त्रिपाठी "गुड्डू" बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहे । कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि के द्वीप प्रज्वलन व सरस्वती वंदना से हुई । विद्यालय की प्रधानाचार्या प्रमिला इमैनुअल मैसी, मुख्य शैक्षणिक समन्वयक अदिति त्रिपाठी व मुख्य समन्वयक संजू मिश्रा ने पुष्प गुच्छ व स्मृत चिन्ह भेंट कर मुख्य अतिथि का स्वागत किया । विद्यालय की प्राचार्या ने स्वागत संबोधन में विद्यालय की वार्षिक आख्या और उपलब्धियों को गिनाते हुए मुख्य अतिथि और अभिवावकों का अभिवादन किया । आयोजन में नन्हे मुन्ने बच्चों ने विभिन्न धुनों पर नृत्य प्रस्तुत कर कार्यक्रम में मौजूद लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया । मुख्य अतिथि अरविंद त्रिपाठी ने नर्सरी से नवीं कक्षा तक के प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को प्रशस्ति पत्र व स्मृत चिन्ह भेंट कर उन्हें सम्मानित करने के साथ ही विभिन्न विषयों में उच्चतम अंक प्राप्त करने वाले बच्चों को प्रशस्ति पत्र व स्मृत चिन्ह भेंट कर उनका उत्साहवर्धन किया । आयोजन में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों के अभिभावकों को भी सम्मानित किया गया । इस मौके पर सैकड़ों अभिभावकों समेत विद्यालय की छात्र छात्राएं व शिक्षक - शिक्षकाएं और विद्यालय के अन्य कर्मचारी मौजूद रहे ।