शनिवार, 22 मार्च 2025

लखनऊ : आटो की चपेट में आकर महिला की मौत, मासूम का टूटा पैर।।||Lucknow: Woman dies after being hit by an auto, innocent child's leg broken.||

शेयर करें:
लखनऊ : 
आटो की चपेट में आकर महिला की मौत, मासूम का टूटा पैर।।
दो टूक : लखनऊ के कोतवाली कृष्णा नगर क्षेत्र में बीते बुधवार नवजात शिशु व अपनी पुत्री को लोकबंधु अस्पताल से इन्जेक्शन लगवा पैदल परिवार संग पैदल जा रहे परिवार की महिला और उसकी बेटी को तेज रफ्तार अनियंत्रित ऑटो चालक ने जोरदार टक्कर मार कर मौके से फरार हो गया । ऑटो की चपेट में आकर मां और उसकी मासूम बेटी गंभीर रूप से घायल हो गई । राहगीरों की मदद से पीड़ित पिता ने घायल बेटी व नातिन को अस्पताल पहुंचाया, जहां महिला की गंभीर हालत देख उसे इलाज के लिए ट्रामा सेंटर रिफर कर दिया । ट्रामा जाते वक्त महिला की मौत हो गई जबकि मासूम का इलाज चल रहा है । हादसा पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। मृतका के  पिता की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्यवाही कर रही है ।
विस्तार :
जानकारी के अनुसार थाना बिजनौर क्षेत्र के मोहल्ला गठी में रहने वाले मेराज अली पुत्र बाबू की माने तो बीते बीते बुधवार अपनी 31 वर्षीय बेटी गुडिया, पत्नी अनीश, नवजात शिशु व नातिन अरशी के साथ लोकबंधु अस्पताल से इन्जेक्शन लगवा कर पैदल ही अपने घर वापस लौट रहे थे । इसी दरम्यान तेज रफ्तार अनियंत्रित ऑटो संख्या यूपी 32 आरएन 5067 के चालक ने उनकी बेटी व नातिन को टक्कर मार कर फरार हो गया । ऑटो की टक्कर से दोनों को गंभीर रूप से घायल हो गए । राहगीरों की मदद से पीड़ित पिता ने दोनों घायलों को उपचार के लिए नजदीकी लोकबंधु अस्पताल पहुंचाया, जहां जांच के उपरांत चिकित्सकों ने उनकी बेटी गुड़िया की गंभीर हालत देख ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया । ट्रामा सेंटर जाने के दौरान गुडिया की मौत हो गई तथा नातिन अरशी का पैर फेक्चर हो गया जिसका उपचार चल रहा है । घटना की तस्वीरे पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई । सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पीड़ित पिता ने ऑटो चालक के विरुद्ध स्थानीय कृष्णानगर थाने में लिखित तहरीर दी । पीड़ित पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस अग्रिम कार्यवाही में जुटी है ।