लखनऊ :
संदिग्ध अवस्था में महिला की हुई मौत, मायके वालो ने लगाया हत्या का आरोप।
दो टूक : लखनऊ के थाना पीजीआई क्षेत्र के हैवत मऊ मवैया में पति और एक ढाई साल की बेटी के साथ रहने वाली विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई मृतका के पिता ने मृतका के पति,ससुर सास देवर आदि को नामजद करते हुए दहेज के लिए हत्या का आरोप लगाया है। सूचना पर पहुंची पीजीआई पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई करते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
विस्तार:
जानकारी के मुताबिक नीरज पाल अपनी पत्नी शालू और ढाई साल की बेटी के साथ हैवत मऊ मवैया पीजीआई लखनऊ में रहते हैं और एस आर ग्रुप में चालक का कार्य करते हैं।
उन्होंने बताया कि वह सुबह जब घर लौटे तो देखा कि पत्नी शालू का पंखे से साड़ी के सहारे लटका हुआ था उन्होंने उसे तत्काल उतार कर अस्पताल ले जाने का मन बनाया लेकिन देखा तो उसकी मौत हो चुकी थी।
वहीं मृतका के पिता ओम प्रकाश का कहना है कि 4 साल पहले उन्होंने अपनी बेटी का विवाह नीरज पाल के साथ किया था जिससे ढाई साल की बेटी भी है
उनका आरोप है मृतका के परिजन और पति दहेज के लिए मारपीट करते थे मंगलवार सुबह उनको सूचना मिली कि शालू की मौत हो गई है लेकिन घर पहुंच कर देखा तो शालू का शव बेड पर पड़ा हुआ मिला था।
◆इंस्पेक्टर पीजीआई धीरेन्द्र सिंह ने बताया कि मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। अभी तक किसी की तरफ से कोई तहरीर नहीं मिली है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने और तहरीर मिलने अग्रिम विधिक कार्रवाई की जाएगी।