रविवार, 23 मार्च 2025

लखनऊ :छात्रों के दो गुटों के झगड़े में महिला की गोली मारकर हत्या,इलाके में सनसनी।||Lucknow: Woman shot dead in a fight between two student groups, sensation in the area.||

शेयर करें:
लखनऊ :
छात्रों के दो गुटों के झगड़े में महिला की गोली मारकर हत्या,इलाके में सनसनी।। 
दो टूक : राजधानी लखनऊ के थाना सैरपुर क्षेत्र ब्रिजधाम कॉलोनी में बीते शनिवार की रात घर के सामने छात्रों के दो गुटों मे हो रहे झगडे का विरोध करने पर महिला को भारी पड़ गया और छात्र ने महिला के सीने में गोली मार कर हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देकर आरोपी भाग निकले। सूचना पर पहुंची पुलिस ने महिला को KGMU ट्रामा सेंटर पहुचाया जहाँ डाक्टरो ने मृतक घोषित कर दिया। वहीं पुलिस ने हॉस्टल के आधा दर्जन छात्रों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
विस्तार:
जानकारी के अनुसार थाना थाना सैरपुर क्षेत्र ब्रिजधाम कॉलोनी में श्यामजी श्रीवास्तव अपनी पत्नी सारिका और बच्चों के साथ रहते है वह मेक्लियोड फार्मा कंपनी में एरिया मैनेजर हैं।इनका कहना है कि घर के सामने अनीता नायक हॉस्टल है। हॉस्टल में रहने वाले छात्र अक्सर आपस में झगड़ा करते हैं जिससे कॉलोनी का माहौल खराब होता है 7 महीने पहले हॉस्टल के मालिक से मैंने यह बात बताई थी लेकिन उसने मेरी बात नहीं सुनी।
 शनिवार रात लगभग 11 बजे खाना खाने के बाद मैं पत्नी सरिका के साथ छत पर टहल रहा था। इस बीच घर के सामने सड़क पर हॉस्टल के दो गुट के लड़के आपस में लड़ाई झगड़ा कर रहे थे। इस पर श्यामजी ने लड़कों को लड़ाई करने से मना किया। उन्होंने झगड़ा शांत कराने के उद्देश्य से कहा कि अभी पुलिस को फोन करके बुलाते हैं। इस पर लड़कों ने उनकी तरफ फायर झोंक दिया। गोली पत्नी के सीने मे जा लगी। वह आनन फानन घायल पत्नी को लेकर ट्रामा सेंटर पहुंचे। यहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया।  
सूचना पाकर थाना प्रभारी सैरपुर मय पुलिस बल के मौके पर पहुंचकर घटना की छानबीन एवं अग्रिम विधिक कार्रवाई मे जुट गई
पुलिस के मुताबिक छानबीन मे जानकारी हुई है कि अनीता नायक हास्टल अहलादपुर थाना सैरपुर मे हास्टल के लड़कों के बीच आपस में किसी बात को लेकर लड़ाई झगड़ा हो रहा था, मृतका महिला सारिका श्रीवास्तव पत्नी श्याम जी श्रीवास्तव अपने छत पर टहल रही थी, जो झगड़ा देख रही थी, झगड़ा बढ़ने के बाद वह नीचे आयी और बीच- बचाव करने लगी, जिसमें उनके गोली लग गयी।अनीता नायक हॉस्टल के 08 लड़कों को थाना स्थानीय पुलिस द्वारा हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है, अन्य आवश्यक विधिक कार्यवाही प्रचलित है।