लखनऊ :
युवक ने फांसी लगाकर किया खुदकुशी, पत्नी की पहले हो चुकी है मौत।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के थाना पीजीआई क्षेत्र में एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचायत नामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना के वक्त मृतक के परिजन घर से बाहर गए हुए थे।
विस्तार:
जानकारी के मुताबिक थाना पीजीआई इलाके के वृंदावन योजना के सेक्टर 7 में विशाल गौतम अपने माता-पिता के साथ रहकर एक फास्ट फूड की दुकान में काम करता था। जिसने शनिवार की सुबह अपने कमरे मे फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया। घटना के दौरान परिजन बाहर गए थे। सूचना पर पहुची पुलिस ने आवश्यक विधिक कार्रवाई करते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
◆ पत्नी की हो चुकी है मौत,मामले मे--
मृतक विशाल की पत्नी प्रियंका (21) का सात महीने पहले फांसी पर शव लटका मिला था। विशाल ने अपने ही मां
शीला देवी और पिता मेवालाल सहित दो बहनों व एक बहनोई पर हत्या कर शव लटकाए जाने का आरोप लगाते हुए पीजीआई मे केस दर्ज करवाया था। पुलिस ने मृतका के साथ ससुर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।।