गुरुवार, 27 मार्च 2025

लखनऊ : मोहनलालगंज में ट्रेन से कटकर युवक की हुई दर्दनाक मौत।||Lucknow : A young man died a painful death after being hit by a train in Mohanlalganj.||

शेयर करें:
लखनऊ : 
मोहनलालगंज में ट्रेन से कटकर युवक की हुई दर्दनाक मौत।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के मोहनलालगंज क्षेत्र पुरसेनी में बुधवार को एक युवक की ट्रेन से कटकर मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। वहीं घटना स्थल के पास एक बाईक पायी गई है। आत्महत्या की आशंका जताई जा रही है। सूचना पर पहुची पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर शिनाख्त के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच कर रही है।
विस्तार
जानकारी के अनुसार कोतवाली मोहनलालगंज क्षेत्र पुरसैनी के पास सीतापुर जनपद निवासी 35 वर्षीय सुशील कुमार चौहान की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। वहीं घटना स्थल के पास उसकी बाईक मिली है।
पुलिस के अनुसार बुधवार को स्टेशन मास्टर मोहनलालगंज द्वारा सूचना मिली कि एक अज्ञात व्यक्ति का कटा हुआ शव स्टेशन मोहनलालगंज से उतरेठिया जाने वाली अप लाइन पर पिलर नंबर 1054 /3 तथा 1054/5 के बीच ट्रैक पर पड़ा हुआ है। उपरोक्त सूचना पर पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया गया। शव की शिनाख्त सुशील कुमार जनपद सीतापुर के रुप मे हुई है वह जानकीपुरम लखनऊ मे पत्नी माया के साथ रहकर पेन्टर का काम करता था। घटना स्थल के पास खड़ी बाईक मृतक की थी परिजनों की मौजूदगी में आवश्यक कार्यवाही करते हुए शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।