लखनऊ :
युवती ने फांसी लगाकर दे दी जान,शादी के लिये आने वाले थे लोग।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के थाना बंथरा के कुरौनी गांव में रहने वाले मजदूर की बेटी ने शुक्रवार की कमरे के अंदर दुपट्टे के सहारे पंखे के हुक से फांसी लगा लिया। छात्रा को घर मे लटकता देख मॉ का होश उड़ गए और वह चीखने चिल्लाने लगी। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
विस्तार :
जानकारी के मुताबिक थाना बंथरा इलाके के कुरौनी गांव में रहने वाले मजदूर अशोक रावत की बेटी नंदिनी रावत (18) इंटरमीडिएट की पढ़ाई करने के बाद घर में रह रही थी। शुक्रवार रात नंदिनी, मां शकुंतला संग घर के पिछले कमरे में सो रही थी। इसी बीच शकुंतला रात में उठकर शौच के लिए दूसरी मंजिल पर बने टॉयलेट में चली गई। जब कुछ देर बाद वह नीचे वापस लौटी तो नंदिनी को कमरे के अंदर दुपट्टे के सहारे पंखे के हुक से लटकता देख होश उड़ गए और वह चीखने चिल्लाने लगी। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल नंदिनी ने यह कदम क्यों उठाया, इसका कारण स्पष्ट नहीं हो सका है।
वहीं चर्चा है कि मृतका की शादी के लिए उसके रिश्ते की बात चल रही थी और आज लड़के वाले उसे देखने आने वाले थे।
पुलिस का कहना है कि कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही उसकी मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा।