बुधवार, 19 मार्च 2025

लखनऊ :घरेलु कलह से परेशान मजदूर ने लगाईं फांसी।।||Lucknow:A labourer troubled by domestic discord committed suicide by hanging himself.||

शेयर करें:
लखनऊ :
घरेलु कलह से परेशान मजदूर ने लगाईं फांसी।।
दो टूक : आशियाना क्षेत्र के सेक्टर - एम में रहने वाले मजदूर युवक ने बुधवार शाम अपने कमरे में फांसी लगा आत्महत्या कर ली मजदूर को फंदे पर लटका देख पड़ोसियों ने मामले की सूचना पुलिस कंट्रोल रूम को दी । सूचना पाकर मौके पर पहुंची आशियाना पुलिस ने मजदूर को फंदे से उतार इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल भेजा, जहाँ जाँच के बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया । पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ।
विस्तार:
जानकारी के अनुसार मूलरूप से जनपद उन्नाव के अजगैन का रहने वाला 35 वर्षीय राजू राजपूत पुत्र महावीर आशियाना कॉलोनी के सेक्टर - एम-1 में अपनी पत्नी मंजू व चार बेटों साहिल, अभिषेक, कृष्णा व गंगू के साथ रह कर दिहाड़ी मजदूर का काम करता था, जबकि पत्नी लोगों के घरो में चौका बर्तन का काम करती है । बुधवार शाम पत्नी अपने काम पर गई थी और बच्चे घर के बाहर खेल रहे थे । इसी दरम्यान राजू राजपूत ने कमरे में लगे लगे पंखे के हुक में दुपट्टे के सहारे फांसी लगा अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली । पड़ोसियों की सूचना पर पहुंची स्थानीय आशियाना पुलिस ने राजू को फंदे से उतार कर इलाज के लिए नजदीकी लोकबंधु अस्पताल भेजा जहां जांच के उपरांत चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया । पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया । पड़ोस में रहने वाले लोगों की माने तो पति-पत्नी के बीच अक्सर विवाद हुआ करता था ।