रविवार, 16 मार्च 2025

लखनऊ :मंद्धबुद्धि युवती से गैंगरेप,दो थानो की पुलिस ने सीमा विवाद मे पीडित को दौड़ाया।||Lucknow:A mentally challenged girl was gang-raped, police from two police stations made the victim run over a border dispute.||

शेयर करें:
लखनऊ :
मंद्धबुद्धि युवती से गैंगरेप,दो थानो की पुलिस ने सीमा विवाद मे पीडित को दौड़ाया।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के मोहनलालगंज तहसील में शनिवार को आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता अपर जिलाधिकारी आपूर्ति ज्योति गौतम ने करते हुए फरियादियों की शिकायते सुनकर निस्तारण के निर्देश दिये।
विस्तार:
 सम्पूर्ण समाधान दिवस में अपर जिलाधिकारी आपूर्ति ज्योति गौतम से गोसाईगंज के एक गांव निवासी फरियादी पिता ने बताया उसकी 18 वर्षीय बेटी मंद्वबुद्वि है बीते शुक्रवार को 12 बजे के करीब बेटी घर का सामान लेने पड़ोस की दुकान पर गयी थी तभी रास्ते में चौकीदार की शह पर दबंग संदीप यादव अपने साथी अज्ञात के साथ मिलकर बेटी को बहला फुसलाकर गांव के बाहर सुनसान स्थान पर ले जाकर दोनो ने बारी बारी से गैगरेंप किया। बेटी की चीख-पुकार सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे तो आरोपी मौके से भाग निकले। वही एक आरोपी को चौकीदार के बेटे ने अपनी बाइक में बिठाकर फरार हो गया। 
पीड़ित पिता ने बोला घटना के बाद पुलिस कन्ट्रोल रूम समेत मोहनलालगंज गोसाईगंज पुलिस से शिकायत भी की लेकिन पुलिस ने 24 घंटे से ज्यादा समय बीत जाने के बाद भी कार्यवाही की जगह थानो की परिक्रमा करवाती रही। 
एडीएम ज्योति गौतम ने घटना को गम्भीरता से लेते हुए पुलिस अधिकारियो को तत्काल मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही के निर्देश दिये। जिसके बाद देर शाम गोसाईगंज पुलिस ने आरोपियो पर गैगरेंप समेत अन्य धाराओ में मुकदमा दर्ज किया।
डीसीपी दक्षिणी निपुण अग्रवाल ने मौके पर पहुंचकर घटना स्थल का निरीक्षण करते हुए पीड़ित परिजनो से घटना की जानकारी लेने के साथ ही आरोपियो को गिरफ्तार कर कड़ी कार्यवाही का भरोसा दिलाया।
DCP साउथ निपुण अग्रवाल की बाईट--