शनिवार, 8 मार्च 2025

लखनऊ :रेलवे ओवर ब्रिज पर चलती कार बनी आग का गोला,जलकर हुई कबाड़।||Lucknow:A moving car on the railway over bridge turned into a ball of fire and was burnt to pieces.||

शेयर करें:
लखनऊ :
रेलवे ओवर ब्रिज पर चलती कार बनी आग का गोला,जलकर हुई कबाड़।
 दो टूक : लखनऊ के आशियाना क्षेत्र औरंगाबाद के रेलवे ओवर ब्रिज पर शुक्रवार दोपहर ओला कार में अचानक से आग लग गई । कार में आग लगा देख चालक कार से बाहर निकल अपनी जान बचाई । देखते ही देखते कार जलकर खाक हो गई । सूचना पर पहुंची दमकल की एक गाड़ी ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया लेकिन तब तक कार बुरी तरह से जलकर क्षतिग्रस्त हो गई ।
विस्तार:
जानकारी के अनुसार थाना आशियाना क्षेत्र अंतर्गत औरंगाबाद के रेलवे ओवर ब्रिज पर शुक्रवार दोपहर ओला राइड में चलने वाली टाटा इंडिगो कार संख्या यूपी 32 एचएन 2840 में अचानक आग लग गई । देखते ही देखते कार धू-धू कर जलने लगी और फ्लाई ओवर पर जाम लग गया । राहगीरों की सूचना पर पहुंची दमकल विभाग की एक गाड़ी ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया लेकिन तब तक कार बुरी तरह जलकर क्षतिग्रस्त हो गई । वहीं सूचना पर पहुंची स्थानीय आशियाना पुलिस ने जले वाहन को रास्ते से हटवा कर यातायात को सामान्य करवाया । वाहन स्वामी गुरु प्रसाद पुत्र रघुवर निवासी एलडीए कॉलोनी सेक्टर - जी ने बताया कि वह बिजनौर में सवारी छोड़ कर अपने घर वापस जा रहे थे । इसी दरम्यान उनकी कार से अचानक धुंआ निकलने लगा और कुछ ही देर में आग ने विकराल रूप धारण कर लिया । कार को जलता देख बाहर निकल उन्होंने अपनी जान बचाई । हादसे में किसी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई ।