मंगलवार, 4 मार्च 2025

लखनऊ :पुलिस चौकी के सामने बैंक में बुजुर्ग महिला से हुई टप्पेबाजी।||Lucknow:An elderly woman was duped in a bank in front of a police post.||

शेयर करें:
लखनऊ :
पुलिस चौकी के सामने बैंक में बुजुर्ग महिला से हुई टप्पेबाजी।।
पुलिस का बैंक चेकिंग की खुली पोल।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के थाना पीजीआई क्षेत्र तेलीबाग पुलिस चौकी के सामने स्थित बैंक में दारोगा की बुजुर्ग पत्नी पेशन लेने गई और बैंक मे टप्पेबाजी की शिकार हो गई। सूचना पर पहुची पुलिस छानबीन एवं बैंक मे लगे सीसीटीवी कैमरे के सहारे टप्पेबाज की तलाश मे जुटी हुई है।
विस्तार:
जानकारी के अनुसार बलदेव बिहार तेलीबाग पीजीआई लखनऊ निवासी बुजुर्ग शीला देवी पत्नी स्व० देवशरण सिंह का पेंशन खाता तेलीबाग पुलिस चौके के सामने स्थित बैंक आफ इंडिया में है। जहाँ प्रत्येक महीने बैंक जाकर पेंशन निकालती है सोमवार को 12 बजे के करीब वह घर से बैंक पहुंचीं और कैश काउंटर से पेंशन का 17 हजार रुपये निकाल कर गिनने लगीं तो पास में पड़ी कुर्सी पर बैठे एक युवक ने कहा कि जो पैसा आपको कैशियर ने दिया है उनमें कुछ नोट नकली हैं। यह सुनते ही वह डर गईं और टप्पेबाज के जाल में फंस गईं। बुजुर्ग पीड़िता जब तक कुछ समझ पाती तब तक आरोपित रुपए लेकर मौके से फरार हो गया।सूचना पर पहुची  पुलिस इस मामले में बैंक के अंदर लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से टप्पेबाज की तलाश कर रही है।
वहीं पुलिस चौकी के सामने हुई टप्पेबाजी की घटना से पुलिस का रोजाना बैक चेकिंग की पोल खुल गई है।