गुरुवार, 6 मार्च 2025

लखनऊ : प्राथमिक विद्यालय में आयोजित हुआ प्रश्नमंच।||Lucknow:Bank of India Zone organized a quiz in a primary school.||

शेयर करें:
लखनऊ :
प्राथमिक विद्यालय में आयोजित हुआ प्रश्नमंच।
दो टूक : बैंक ऑफ इंडिया, लखनऊ अंचल द्वारा नरेन्द्र कुमार दास, आंचलिक प्रबंधक के मार्गदर्शन में प्राथमिक विद्यालय घोसियाना, लखनऊ में विद्यार्थियों के बीच प्रश्न मंच प्रतियोगिता का आयोजन किया। शिक्षकगण एवं बैंक अधिकारियों ने प्रश्नमंच कार्यक्रम का शुभारंभ किया। प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने बड़े ही उत्साह के साथ भाग लेकर अपनी बौद्धिक क्षमता का प्रदर्शन किया । प्रधानाध्यापिका डॉ. प्रियंका सिंह एवं अन्य शिक्षकों ने बैंक के इस कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि इससे बच्चों को जीवन में आगे बढ़ने की प्रेरणा प्राप्त होती है और इसके साथ ही अपनी प्रतिभा को निखारने का अवसर प्राप्त होता है।बैंक के विपणन अधिकारी श्री अभिनव कुमार, मुख्य प्रबंधक (विपणन), सुभानीखेड़ा शाखा के वरिष्ठ शाखा प्रबन्धक श्री विनय सिंह एवं राजभाषा प्रबंधक श्री बृजनंद विश्वकर्मा, प्रबंधक श्रीमती कंचन कनौजिया ने कार्यक्रम में उपस्थित शिक्षकगणों के बीच बैंक द्वारा लांच किए गए डिजिटल और वित्तीय उत्पादों की जानकारी साझा की और विद्यार्थियों को बचत करने की महत्ता के बारे में बताया।     कार्यक्रम के अंत में बैंक अधिकारियों ने विजेता विद्यार्थियों को बैंक की ओर से पुरस्कार एवं प्रमाणपत्र प्रदान किया। इस अवसर पर बैंक द्वारा विद्यालय के शिक्षकों को भी सम्मानित किया गया।