लखनऊ :
आग के बाग मे पेड़ से लटकता मिला प्रेमी जोड़े का शव,फैली सनसनी।।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के थाना इटौजा इलाके के अटेसुआ गॉव मे बीते मंगलवार को मुकम्मल इश्क मुकम्मल न होने पर प्रेमी जोड़े ने एक साथ आम के बाग मे पेड़ से लटकर जान दे दिया और जैकेट पर लिखा- हम शादीशुदा हैं एक साथ दफनाया जाए। घटना से इलाके मे सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुची पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर आवश्यक कार्रवाई करते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
विस्तार :
जानकारी के अनुसार थाना इटौंजा क्षेत्र
अटेसुआ गांव के आम के बाग मे बीते मंगलवार दोपहर बाद में प्रेमी युगल ने आत्महत्या कर ली। घटनास्थल पर मिले एक जैकेट पर चाक से लिखा था- हम दोनों को एक साथ दफनाया जाए, हम लोग शादीशुदा हैं। मृतक युवक की इटौंजा के अटेसुआ गांव निवासी तो युवती काकोरी थाना क्षेत्र के चकौली गांव की रहने वाली है।
जानकारी के मुताबिक थाना इटौंजा क्षेत्र अटेसुआ गांव निवासी संदीप शादीशुदा था उसकी पत्नी लक्ष्मी की मृत्यु हो चुकी थी संदीप के दो बेटे हैं 12 वर्षीय अरुण और 8 वर्षीय अमन हैं।
संदीप मजदूरी का काम करता था काम के दौरान उसकी मुलाकात काकोरी क्षेत्र कौली गांव की रहने वाली सपना से हुई और दोनों के बीच प्रेम हो गया। तीन दिन पहले संदीप सपना को अपने साथ लेकर घर आया था। मंगलवार शाम दोनों का शव गॉव के बाहर आम की बाग मे लटकता देख लोगों ने पुलिस को सूचना दी घटना की जानकारी जैसे ही परिजनों को लगी तो परिजनों समेत गांव में हड़कंप मच गया। सूचना पाकर घटनास्थल पर पुलिस पहुची । शव के पास मिले जैकेट पर लिखा था कि हम दोनों को एक साथ दफनाया जाए, हम लोग शादीशुदा हैं।पुलिस टीम के साथ मोके पर फोरेंसिक टीम ने पहुचकर साक्ष्य जुटाए।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, मृतक युवक संदीप बीते 6 माह पहले युवती के चिलौली गांव में मजदूरी करने गया था। बताया जाता है कि वहीं दोनों की जान-पहचान हुई और धीरे धीरे दोनों के बीच प्रेम प्रसंग शुरू हो गया। मृतक संदीप 3 दिन पहले ही उसके गांव से अपने साथ इटौंजा स्थित अपने गांव ले आया था। सूत्रों की माने तो वे समाज से छिपकर शादी करके घर आए थे जिसकी किसी को जानकारी नहीं थी। पुलिस का कहना है कि मृतका के घर वालों को जब इसका पता चला तो वे लोग संदीप पर कानूनी कार्रवाई करने की धमकी देने लगे। शुरुआती जांच में पता चला है कि इसी कानूनी कार्रवाई के डर से प्रेमी युगल ने पेड़ से लटककर आत्महत्या कर ली।
एसीपी ने बताया कि दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है दोनों लोगों ने सुसाइड क्यों किया है
पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है.