शुक्रवार, 14 मार्च 2025

लखनऊ :झारखंडेश्वर मंदिर में हुई महिला पुजारी की निर्मम हत्या,इलाके मे सनसनी।||Lucknow:Brutal murder of a female priest in Jharkhandeshwar temple, sensation in the area.||

शेयर करें:
लखनऊ :
झारखंडेश्वर मंदिर मे हुई महिला पुजारी की निर्मम हत्या,इलाके मे सनसनी।।
◆होली के दिन मन्दिर की सेवादार बुजुर्ग महिला की पीटकर हत्या।
दो टूक :राजधानी लखनऊ के थाना गोसाईगंज क्षेत्र कासिमपुर बिरहा गांव में 
झारखंडेश्वर महादेव मंदिर के आश्रम में शुक्रवार की सुबह महिला पुजारी की निर्मम हत्या से इलाके मे सनसनी फैल गई, घटना की सूचना पाकर स्थानीय पुलिस समेत आलाधिकारी मौके पर पहुचे और मौके पर फोरेंसिक टीम बुलाकर साक्ष्य एकत्रित किए गए। स्थानीय लोगों की मौजूदगी मे गोसाईगंज पुलिस ने पंचायनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और घटना की छानबीन मे जुट गई। 
विस्तार
जानकारी के अनुसार कोतवाली गोसाईगंज क्षेत्र कासिमपुर बिरहा गांव में स्थिति झारखंडेश्वर महादेव मंदिर मे होली के दिन बुजुर्ग महिला पुजारी हुबराजा की पीट पीटकर हत्या से इलाके मे हड़कम्प मच गया। हत्यारों ने आश्रम का दरवाजा खोल कर अन्दर घुसकर घटना को अंजाम देकर फरार हो गए ,शुक्रवार की सुबह स्थानीय लोग मन्दिर पहुचे और पुजारिन का शव देख पुलिस को सूचना दी।देखते देखते मन्दिर मे श्रद्धालुओं की भीड़ जुट गई।
घटना की सूचना मिलते ही ADCP और ACP पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने तत्काल मामले की जांच शुरू कर दी। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।
बता दे -मृतका बुजुर्ग महिला महाराजा पत्नी स्व०कल्लू रावत पास के गांव कबीरपुर गोसाईगंज लखनऊ की रहने वाली थी। पति कल्लू रावत की मृत्यु के बाद वह मंदिर में सेवा करने लगी। वह करीब 30 साल से मंदिर में सेवा कर रही थी।
पुलिस ने बताया है कि महिला पुजारी का कमरा अंदर से बंद था। हालांकि, मृतका के शरीर मे चोट निशान मिले हैं। चोट के इतने निशान कैसे है यह जांच का विषय है  परिजनों और आस-पास के लोगों से जानकारी की जा रही है। 
एडीसीपी साउथ अमित कुमार कुमावत ने कहा, मामले की गंभीरता को देखते हुए फोरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया गया है। पुलिस हर पहलू से मामले की जांच कर रही है। हालांकि, अभी तक मृतका के परिजनों ने किसी पर कोई आरोप नहीं लगाया है। 
एडीसीपी साउथ अमित कुमार कुमावत की बाईट-