शुक्रवार, 21 मार्च 2025

लखनऊ :दबंगों ने धारदार हथियार से हमला कर पशुपालक को किया लहुलुहान।||Lucknow:Bullies attacked a cattle herder with a sharp weapon and left him bleeding.||

शेयर करें:
लखनऊ :
दबंगों ने धारदार हथियार से हमला कर पशुपालक को किया लहुलुहान।
दो टूक : मानकनगर क्षेत्र में रहने वाले पशुपालक ने बुधवार अपने पशुओं को चरने के लिए छोड़ दिया । इसी बीच उसे सूचना मिली कि कुछ लोग उसके पशुओं को पकड़ कर अपने साथ ले जा रहे हैं । मामले की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुँचे पशुपालक ने विरोध किया तो दबंगो ने गाली गलौज करते हुए पशुपालक पर धारदार हथियार से हमला कर लहूलुहान कर जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए । प्राथमिक उपचार के उपरांत पीड़ित ने स्थानीय थाने में लिखित शिकायत दी । पीड़ित की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस अग्रिम कार्यवाही में जुटी है ।
विस्तार:
थाना मानक नगर क्षेत्र के रामनगर आलमबाग में रहने वाले श्याम सुन्दर पुत्र मेवालाल सुअर व बकरी पालन का कार्य करते हैं । बुधवार श्याम सुंदर ने अपनी बकरी और सुअर को चरने के लिए छोड़ दिया । दोपहर करीब दो बजे उन्हें जानकारी मिली कि तीन चार लोग उनकी सुअर और बकरी को पकड़ कर अपने साथ ले जा रहे हैं । सूचना पाकर मौके पर पहुंचे श्याम सुंदर ने देखा कि रोहित पुत्र राम खेलावन निवासी मछली मंडी गुलाटी उनके पशुओ के आसपास घूम रहे थे ‌। श्याम सुंदर के विरोध पर दबंगो ने उनके संग गाली गलौज करते हुए धारदार हथियार से हमला कर दिया और जान से मारने की धमकी देते हुए फरार मौके से फरार हो गए । प्राथमिक उपचार के उपरांत पीड़ित ने घटना की शिकायत स्थानीय आलमबाग थाने में दी ।  पीड़ित की नामजद शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुटी है ।